महाकुंभ 2025: प्रयागराज एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों का रूट बदला, लखनऊ-अयोध्या से स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
- महाकुम्भ के यात्रियों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस समेत तीन प्रमुख ट्रेनों का संचालन बदल दिया। साथ ही लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर से मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने इस बार कुल 13 हजार ट्रेनों की व्यवस्था की है।
महाकुम्भ के यात्रियों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक पर यातायात का दबाव कम किया है। इसी क्रम में प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस समेत तीन प्रमुख ट्रेनों का संचालन बदल दिया गया है। 10 जनवरी से इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन की जगह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। यह परिवर्तन महाकुम्भ मेला समाप्ति तक जारी रहेगा। जंक्शन पर इस वक्त पार्किंग की समस्या भी बढ़ गई है। सिटी की तरफ पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिविल लाइंस साइड में भी स्नान पर्व के दौरान पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा अभी अन्य ट्रेनों में भी बदलाव की संभावना है।
इन ट्रेनों का बदला स्टेशन
- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस- सूबेदारगंज स्टेशन से प्रस्थान रात 10:15 बजे 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक
- 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस- सूबेदारगंज स्टेशन पर आगमन सुबह 06:55 बजे-09 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक
- 12403 प्रयागराज-बीकानेर- सूबेदारगंज स्टेशन से प्रस्थान रात 11:15 बजे 11 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक
-12404 प्रयागराज-बीकानेर- सूबेदारगंज स्टेशन पर आगमन सुबह 04:40 बजे-10 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक
- 20403 प्रयागराज-बीकानेर सूबेदारगंज स्टेशन से प्रस्थान रात 11:15 बजे 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक
- 20404 प्रयागराज-बीकानेर- सूबेदारगंज स्टेशन पर आगमन सुबह 04:40 बजे-09 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक
अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ से ट्रेनें
महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व से पहले लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर से मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 04222 अयोध्या धाम-प्रयाग स्पेशल 12, 13, 27, 28 जनवरी, दो, 11, 25 फरवरी को संचालित होगी। अयोध्या धाम से सुबह 10:10 बजे चलेगी और अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फाफामऊ से शाम पौने चार बजे प्रयाग स्टेशन आएगी।
- 04228 अयोध्या धाम-प्रयाग स्पेशल 12, 13, 27, 28 जनवरी, एक, दो, 10, 11, 24 और 25 फरवरी को संचालित होगी। अयोध्या धाम से शाम पौने पांच बजे चलेगी और फाफामऊ होकर रात नौ बजकर 50 मिनट पर प्रयाग स्टेशन आएगी।
- 04274 जौनपुर-फाफामऊ स्पेशल 12,13, 27, 28 जनवरी, एक, दो, 10, 11, 24 और 25 फरवरी को चलेगी।
- 04292 लखनऊ-प्रयाग स्पेशल 12, 13, 27, 28 जनवरी, एक, दो, 10, 24 और 25 फरवरी को संचालित होगी। लखनऊ से रायबरेली, ऊंचाहार होकर शाम 7:55 बजे प्रयाग स्टेशन आएगी।
- 04220 अयोध्या धाम फाफामऊ स्पेशल 28 जनवरी को चलेगी। अयोध्या धाम से सात बजकर 10 मिनट पर चलेगी और फाफामऊ में दोपहर 12 बजे आएगी।
- 04224 अयोध्या कैंट-प्रयाग स्पेशल 28 जनवरी को चलेगी। अयोध्या कैंट से दोपहर 12:20 बजे चलकर सुल्तानपुर, चिलबिला, प्रतापगढ़, फाफामऊ होकर शाम पांच बजकर 10 मिनट पर प्रयाग स्टेशन आएगी।
- 04226 अयोध्या धाम प्रयाग स्पेशल 28 जनवरी को अयोध्या से दोपहर 1:20 बजे चलकर शाम सात बजे प्रयाग स्टेशन आएगी।
- 04272 जौनपुर प्रयाग 28 जनवरी को चलेगी। जौनपुर से सुबह साढ़े 10 बजे चलकर फूलपुर होते हुए दोपहर 2:40 बजे प्रयाग स्टेशन आएगी। 04294 लखनऊ फाफामऊ स्पेशल 28 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे लखनऊ से लेकर रात पौने एक बजे फाफामऊ आएगी।
पीडीडीयू रूट पर सबसे ज्यादा ट्रेनें चलेंगी
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने इस बार कुल 13 हजार ट्रेनों की व्यवस्था की है। इनमें नियमित और विशेष ट्रेनों को शामिल किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, स्नान पर्वो पर सबसे अधिक ट्रेनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) रूट पर चलाई जाएंगी, जहां कुल 2489 ट्रेनें प्रस्तावित हैं। इस रूट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। कानपुर रूट पर 2583 ट्रेनों का संचालन होगा। स्नान पर्व के दूसरे दिन और ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वो जैसे पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है।