Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Uttar pradesh Transport Corporation Toll free whatsapp number

महाकुंभ 2025 के यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी, 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा

  • परिवहन निगम ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया। परिवहन निगम कमांड सेंटर से यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। टोलफ्री नंबर 18001802877 एवं व्हाट्सएप 9415049606 उपलब्ध रहेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 8 Jan 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के लिए प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। इलेक्ट्रिक बसें श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए उपलब्ध होंगी। परिवहन निगम सात हजार ग्रामीण बस एवं 350 शटल बसों का संचालन महाकुम्भ क्षेत्र में करेगा। शटल बसों का संचालन शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्री ने दयाशंकर सिंह ने बताया कि करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुम्भ मेला में आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय पर कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित है।

महाकुम्भ मेला में संचालित बसों के किसी परिस्थिति में बस के चालक, परिचालक अथवा यात्रियों के सहायतार्थ हर समय मुख्यालय स्तर से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम झूंसी से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर प्राप्त सूचनाओं को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर की ओर से टोल फ्री नम्बर-18001802877 एवं व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर यात्री सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में आज तीनों अग्नि अखाड़ों का प्रवेश

मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग जारी

महाकुम्भ में सकुशल स्नान पर्व और सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, संदिग्ध वाहनों, अतिक्रमणों और पांटून पुलों पर चेकिंग अभियान कर रही है। महाकुम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर पुलिस टीम अपने इलाकों में सुरक्षा की नजर से निगरानी कर रही है।

एयरपोर्ट पर अग्निशमन विभाग ने किया ऑडिट

महाकुम्भ में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएफओ डॉ. आरके पांडेय के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार को एयरपोर्ट बमरौली के अलावा दर्जनों होटल-ढाबों व अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अगलगी रोकने की तैयारी के मद्देनजर ऑडिट कर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। अग्निशमन विभाग की आडिट टीम सबसे पहले बमरौली स्थित हवाई अड्डा पहुंची और निरीक्षण किया। इशहर, नैनी, फाफामऊ में होटल, लॉज, गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर तीन दिन के अंदर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें