Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Ann Kshetra at 500 locations with food free for devotees

महाकुंभ में 500 जगहों पर खुले अन्न क्षेत्र, रोज हजारों भक्तों को परोस रहे मुफ्त भोजन

  • महाकुम्भ में जिन स्थानों पर लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है, उसे अन्न क्षेत्र कहा जाता है। चार हजार हेक्टेयर में बसे इस धर्म क्षेत्र में अन्न क्षेत्र की संख्या 500 से अधिक है। हर रोज हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संजोग मिश्र, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ में संस्थाओं ने अन्न का भंडार खोल दिया है। जाति, धर्म और ऊंच-नीच के भेद से दूर संस्थाएं श्रद्धालुओं को सेवाभाव से मुफ्त में भोजन (प्रसाद) करा रही हैं। महाकुम्भ में जिन स्थानों पर लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है, उसे अन्न क्षेत्र कहा जाता है। चार हजार हेक्टेयर में बसे इस धर्म क्षेत्र में अन्न क्षेत्र की संख्या 500 से अधिक है। हर रोज हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। कहीं दाल-चावल और सब्जी परोसी जा रही है तो कहीं कढ़ी-चावल और रोटी खिलाई जा रही है, वह भी भरपेट। इस महाकुम्भ में एक बदलाव भी देखने को मिल रहा है, संस्थाएं प्लास्टिक और थर्माकोल के पत्तल के स्थान पर स्टील की थाली में भोजन परोस रही हैं। प्रस्तुत है अन्नक्षेत्रों पर एक रिपोर्ट-

50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का लक्ष्य

सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन के शिविर में सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र चल रहा है। अडानी समूह के सहयोग से चल रहे इस भंडारे में मेले के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का लक्ष्य है। भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोई में तैयार किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है और इस प्रयास में 2,500 स्वयंसेवक जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: मौनी अमावस्या की तैयारी में प्रशासन, महाकुंभ में खुले 500 अन्न क्षेत्र

कार्ष्णि ऋषि के शिविर में दस हजार लोग ले रहे प्रसाद

सेक्टर नौ स्थित कार्ष्णि ऋषि श्री रमणरेती धाम मथुरा के शिविर में पूरे दिन प्रसाद लेने के लिए कतार लग रही है। यहां एक दिन में औसतन नौ से दस हजार लोग भोजन ले रहे हैं। श्रद्धालुओं के साथ ही युवाओं की संख्या भी काफी अधिक रहती है।

अक्षयपात्र में सात हजार श्रद्धालुओं की सेवा

सेक्टर नौ में अक्षयपात्र के शिविर में प्रतिदिन दो टाइम भोजन वितरण हो रहा है। बड़े पंडाल में लोगों को बैठाकर भोजन की व्यवस्था की गई है। शिविर में सुबह 11 बजे से और शाम को छह बजे से प्रसाद वितरण शुरू होता है। बाहर एक वैन से भी प्रसाद वितरण होता रहता है। संस्था के उमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि प्रतिदिन तकरीबन सात हजार लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

एक दिन में 20 हजार ले रहे प्रसाद

ओम नम: शिवाय संस्था की ओर से सेक्टर नौ और परेड में दो अन्नक्षेत्र संचालित हैं। सफेद वस्त्र में लाल पगड़ी पहने स्वयंसेवक पूरे श्रद्धाभाव से श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाते हैं। खास बात यह है कि बाहर एक व्यक्ति खड़ा रहता है जो लोगों को बुला-बुलाकर भोजन करने का आग्रह करता है। दोनों स्थानों पर प्रतिदिन औसतन 20 हजार लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें