महाकुंभ में 500 जगहों पर खुले अन्न क्षेत्र, रोज हजारों भक्तों को परोस रहे मुफ्त भोजन
- महाकुम्भ में जिन स्थानों पर लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है, उसे अन्न क्षेत्र कहा जाता है। चार हजार हेक्टेयर में बसे इस धर्म क्षेत्र में अन्न क्षेत्र की संख्या 500 से अधिक है। हर रोज हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
महाकुम्भ में संस्थाओं ने अन्न का भंडार खोल दिया है। जाति, धर्म और ऊंच-नीच के भेद से दूर संस्थाएं श्रद्धालुओं को सेवाभाव से मुफ्त में भोजन (प्रसाद) करा रही हैं। महाकुम्भ में जिन स्थानों पर लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है, उसे अन्न क्षेत्र कहा जाता है। चार हजार हेक्टेयर में बसे इस धर्म क्षेत्र में अन्न क्षेत्र की संख्या 500 से अधिक है। हर रोज हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। कहीं दाल-चावल और सब्जी परोसी जा रही है तो कहीं कढ़ी-चावल और रोटी खिलाई जा रही है, वह भी भरपेट। इस महाकुम्भ में एक बदलाव भी देखने को मिल रहा है, संस्थाएं प्लास्टिक और थर्माकोल के पत्तल के स्थान पर स्टील की थाली में भोजन परोस रही हैं। प्रस्तुत है अन्नक्षेत्रों पर एक रिपोर्ट-
50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का लक्ष्य
सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन के शिविर में सबसे बड़ा अन्नक्षेत्र चल रहा है। अडानी समूह के सहयोग से चल रहे इस भंडारे में मेले के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 50 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का लक्ष्य है। भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोई में तैयार किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है और इस प्रयास में 2,500 स्वयंसेवक जुटे हैं।
कार्ष्णि ऋषि के शिविर में दस हजार लोग ले रहे प्रसाद
सेक्टर नौ स्थित कार्ष्णि ऋषि श्री रमणरेती धाम मथुरा के शिविर में पूरे दिन प्रसाद लेने के लिए कतार लग रही है। यहां एक दिन में औसतन नौ से दस हजार लोग भोजन ले रहे हैं। श्रद्धालुओं के साथ ही युवाओं की संख्या भी काफी अधिक रहती है।
अक्षयपात्र में सात हजार श्रद्धालुओं की सेवा
सेक्टर नौ में अक्षयपात्र के शिविर में प्रतिदिन दो टाइम भोजन वितरण हो रहा है। बड़े पंडाल में लोगों को बैठाकर भोजन की व्यवस्था की गई है। शिविर में सुबह 11 बजे से और शाम को छह बजे से प्रसाद वितरण शुरू होता है। बाहर एक वैन से भी प्रसाद वितरण होता रहता है। संस्था के उमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि प्रतिदिन तकरीबन सात हजार लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
एक दिन में 20 हजार ले रहे प्रसाद
ओम नम: शिवाय संस्था की ओर से सेक्टर नौ और परेड में दो अन्नक्षेत्र संचालित हैं। सफेद वस्त्र में लाल पगड़ी पहने स्वयंसेवक पूरे श्रद्धाभाव से श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाते हैं। खास बात यह है कि बाहर एक व्यक्ति खड़ा रहता है जो लोगों को बुला-बुलाकर भोजन करने का आग्रह करता है। दोनों स्थानों पर प्रतिदिन औसतन 20 हजार लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।