Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news shortage of doctors will go away in aiims gorakhpur all super specialty departments will open

गुड न्‍यूज: एम्स गोरखपुर में दूर होगी डॉक्‍टरों की कमी, खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी के सभी विभाग

  • एम्स गोरखपुर की नई कार्यकारी निदेशक डॉ .विभा दत्‍ता ने कहा कि एम्स की खामियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर बनाएंगी। एम्स में डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। एम्स में सुपर स्पेशियलिटी के हर विभाग खोले जाएंगे। मरीजों को रेफर न करना पड़ा। डाक्टरों की कमी दूर होगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरSun, 26 Jan 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: एम्स गोरखपुर में दूर होगी डॉक्‍टरों की कमी, खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी के सभी विभाग

AIIMS Gorakhpur News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की सूरत बदल सकती है। एम्स में प्राथमिकता के आधार पर सुपर स्पेशियलिटी के विभाग शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। यह कहना है एम्स की नई कार्यकारी निदेशक (ईडी) व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता का।

उन्होंने कहा कि एम्स की खामियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर बनाएंगी। एम्स में डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। एम्स में सुपर स्पेशियलिटी के हर विभाग खोले जाएंगे। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि सुपर स्पेशियलिस्ट के हर विभाग खुलने से मरीजों को रेफर न करना पड़ा। डाक्टरों की कमी को दूर कराया जाएगा। ट्रामा इमरजेंसी की व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही ओपीडी और आइपीडी की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। छात्रों के हास्टल, मेस को सुविधा संपन्न बनाने के साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।

सोमवार को मंत्रालय जाएंगी नई निदेशक

डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जाएंगी। वहां से कागजात लेने हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से मंत्रणा के बाद गोरखपुर आएंगी।

एम्स नागपुर के निर्माण के दौरान हुई थी नियुक्ति

वर्ष 2018 में जब डॉ. विभा दत्ता को एम्स नागपुर का निदेशक बनाया गया था तब वहां निर्माण कार्य चल रहे थे। डॉ. विभा ने गर्ल्स हास्टल के एक कमरे में रहकर पूरे निर्माण कार्यों की निगरानी। मरीजों की सुविधा को देखते हुए निर्माण में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन कराए।

डॉ. विभा गोरखपुर एम्स की नई कार्यकारी निदेशक

एम्‍स गोरखपुर की नई कार्यकारी निदेशक रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता इसके पहले एम्स नागपुर की पांच वर्ष तक निदेशक रह चुकी हैं। वर्ष 2023 में वह एम्स नागपुर से सेवानिवृत्त हो गई थीं। उन्हें एक सख्त प्रशासक माना जाता है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को एम्स में कार्यभार ग्रहण करेंगी। उनके नियुक्ति का आदेश एम्स प्रशासन को मिल चुका है। एम्स प्रशासन ने उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी है।

डॉ. विभा ने आर्मी मेडिकल कोर में करीब 40 वर्षों तक सेवा दी। वह पैथोलॉजिस्ट हैं। उनके पति मेजर जनरल डॉ. अजय दत्ता भी आर्मी मेडिकल कोर में रहे। एम्स नागपुर की निदेशक बनने से पूर्व वर्ष 2016 से 2018 तक डॉ. विभा दत्ता लखनऊ स्थित सेना के मध्य कमान में तैनात रहीं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से की है। वह 1976 बैच की एमबीबीएस हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें