Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Air India to begin Flight services during Mahakumbh for Delhi Kolkata

महाकुंभ में एयर इंडिया देगा उड़ान सेवा, प्रयागराज से इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट

महाकुम्भ के दौरान हवाई यात्रा और भी सुविधाजनक होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने प्रयागराज से दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ानों की अनुमति मांगी है। इससे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हवाई यात्रा में सहूलियत होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 28 Dec 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के दौरान हवाई यात्रा और भी सुविधाजनक होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने प्रयागराज से दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ानों की अनुमति मांगी है। इससे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हवाई यात्रा में सहूलियत होगी। हालांकि अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है। इंडिगो, अकासा और एलाइंस एयर जैसी विमानन कंपनियां पहले से ही प्रयागराज से उड़ान सेवा प्रदान कर रही हैं। दिल्ली, मुंबई और आठ अन्य शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध हैं।

स्पाइसजेट ने भी 11 जनवरी से अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। यह कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरेगी। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस के जुड़ने से प्रयागराज एयरपोर्ट पर सेवा देने वाली कंपनियों की संख्या पांच हो जाएगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने बताया कि एयर इंडिया ने दो शहरों की उड़ानों के लिए अनुमति मांगी है। अन्य कई कंपनियां भी महाकुम्भ के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं। इसके साथ ही महाकुम्भ के दौरान देश के 25 प्रमुख शहरों से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से पहले प्रयागराज के पास शंकरगढ़ में तेंदुए का हमला, चार घायल

हेलीकॉप्टर सेवा की भी योजना
महाकुम्भ में हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जा रही है। पवन हंस कंपनी ने प्रयागराज संगम और अयोध्या के लिए हवाई यात्रा शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी के अधिकारी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और जिला प्रशासन से चर्चा की। पिछली बार की तरह इस बार भी कुम्भ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र के दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 2019 कुम्भ में निजी कंपनी ने ये सेवा दी थी।

अकासा की दिल्ली, स्पाइस जेट की जयपुर को उड़ान
मुम्बई के साथ अब दिल्ली के लिए भी अकासा एयर ने अपनी फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसके साथ ही स्पाइस जेट ने भी जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कर रहा है। स्पाइस जेट की प्रयागराज एयरपोर्ट से यह पांचवीं उड़ान होगी। 12 जनवरी से स्पाइस जेट की प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी। अब स्पाइस जेट जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है। प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह 9:30 बजे उड़ेगी जो 1:45 घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह जयपुर से यह फ्लाइट सुबह 7:05 बजे उड़ान भरेगी और 9:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह सेवा सिर्फ महाकुम्भ तक मिलेगी। वहीं अकासा एयर ने मुम्बई के बाद अब प्रयागराज से दिल्ली की फ्लाइट 27 जनवरी से शुरू करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें