मथुरा में देश-विदेश के साधु-संत जुटे, धर्म संसद आज, श्री कृष्ण जन्मस्थान को लेकर बनेगी रणनीति
अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद बुधवार को केशवधाम परिसर में सुबह दस बजे से शुरू होगी। इसमें भाग लेने के लिये संत-महंत यहां पहुंच गए हैं। मंगलवार को राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे संत धर्म नगरी पहुंचे।
अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद बुधवार को केशवधाम परिसर में सुबह दस बजे से शुरू होगी। इसमें भाग लेने के लिये संत-महंत यहां पहुंच गए हैं। मंगलवार को राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे संत धर्म नगरी पहुंचे। धर्म संसद में दक्षिण भारत के साथ-साथ विदेशों में सनातन की धर्म ध्वजा फहरा रहे संत भी शामिल होंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष और वादी महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि धर्म संसद के लिये सैलापुरी आठीनम मत्त, डॉ. गोविंदराजा, सस्थिरिगल महाराज, तिरुपुर शक्ति पीठ डॉ. शिवश्री सत्य स्वामी, कामाक्षी पुरी से लिंगेश्वर स्वामी, गरुड़ानंद सरस्वती, आचार्य प्रमोद कुमार, जैनाचार्य मुनिवर विवेक समेत अन्य साधुगण रहेंगे।
उन्होंने जानकारी दी की आचार्य गोस्वामी सुशील, दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष मणिंद्र जैन, तिब्बत के बौद्ध धर्म गुरु आचार्य पुन्तशोक, स्वामी उमेश योगी (यूरोप), स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती (वॉशिंगटन डीसी-यूएसए), स्वामी स्वतमानंद ( यूएसए), दिलीप टांगपन (यूएनओ यूएस), स्वामी अंतभोद (लिटवानिया यूरोप), स्वामी शंकरतिलक (स्पेन), गुरु रिकॉर्डम (बार्सिलोना स्पेन), पंडित विवेक दुबे (इटली), विवेक ओझा (चीजेच रिपब्लिक) स्पेन की मुख्य एक्ट्रेस सिल्वा डे लाय रोसा के अलावा जयपुर की पंच पीठ के पीठाधीश्वर सोमेंद्र भारद्वाज, प्रमोद कृष्णम, टी राजा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बरसाना के विरक्त संत रमेश बाबा, गीता मनीषी ज्ञाननंद महाराज, संत फूलडोल दास महाराज, गोविंदानंद तीर्थ, दशरथदास महाराज आदि अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में शामिल होंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि फिल्म का टीजर और गाना भी लॉन्च किया जाएगा। इनकी उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर उस स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के मुख्य प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी।