Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Kabari Murder Labor over small dispute died on friday night

कबाड़ी ने मजदूर पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, मौत से इलाके में सनसनी

लखनऊ में मड़ियांव के डूडौली में शुक्रवार रात मजदूर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या करने का आरोप एक कबाड़ी पर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Sep 2024 08:40 AM
share Share

लखनऊ में शुक्रवार रात एक हत्या से सनसनी फैल गई। हत्या एक मामूली विवाद में हुई। मामला मड़ियांव के डूडौली का है जहां एक कबाड़ी पर मजदूर को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। शुक्रवार रात मजदूर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या करने का आरोप एक कबाड़ी पर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बताया जा रहा है कि रहीमनगर डूडौली निवासी 35 वर्षीय ओमवीर का शुक्रवार रात कबाड़ी सुफियान से रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी के दौरान ही आरोपी ने चाकू से ओमवीर पर ताबड़तोड़ कई हमले कर दिए। खून से लथपथ ओमवीर को इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि हत्या का आरोप कबाड़ का काम करने वाले सुफियान पर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद में हत्या की खबर मिली है। परिवार ने पीड़ित को अस्पताल ले जाकर इलाज की कोशिश की लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार ने एक कबाड़ी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दबिश शुरू कर दी है। जल्द मामले में आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मजदूर की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का कहना है कि छोटे से विवाद पर कबाड़ी ने मौत के घाट उतारा है। ऐसे में उसे बड़ी सजा मिलनी चाहिए। परिवार के लोगों ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर दी है अब पुलिस जल्द से कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें