सीएम योगी आज आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ मेले में करेंगे साधु-संतों से मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ नगर में पांच घंटे 15 मिनट रहेंगे। इस दौरान सभी साधु संतों से मुलाकात करेंगे। शंकराचार्यों के शिविर में भी जाएंगे। सीएम सुबह 11:55 बजे डीपीएस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ नगर में पांच घंटे 15 मिनट रहेंगे। इस दौरान सभी साधु संतों से मुलाकात करेंगे। शंकराचार्यों के शिविर में भी जाएंगे। सीएम सुबह 11:55 बजे डीपीएस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आएंगे। यहां से 12:10 बजे परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि के आश्रम जाएंगे। 12:25 बजे यहां से निकलकर 12:30 बजे पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करने जाएंगे। 12:45 बजे एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। एक बजे वॉक थ्रू पुलिस गैलरी का अवलोकन करने आएंगे।
दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर संविधान गैलरी का अवलोकन करेंगे। यहां पर 10 मिनट ठहरेंगे। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक आईट्रिपलसी में समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2:30 से तीन बजे तक का समय आरक्षित है। 3:05 बजे सेक्टर सात के स्टेट पवेलियन पहुंचेंगे। 3:30 बजे सेक्टर नौ स्थित कार्षिणी ऋषि आश्रम में स्वामी गुरुशरणानंद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 3:35 बजे सेक्टर 17 में आचार्य बाड़ा के अध्यक्ष व मंत्री से मुलाकात करेंगे।
3:45 बजे आचार्यबाड़ा के अध्यक्ष व मंत्री से मिलेंगे। शाम 3:50 बजे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और 4:25 बजे शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से भेंटवार्ता करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री शाम 4:40 बजे निकलेंगे और शाम 5:05 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 5:10 बजे बमरौली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
योगी सरकार 22 जनवरी को देगी कई बड़ी सौगात
महाकुम्भ के मौके पर 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं। इसमें प्रयागराज समेत यूपी को कई खास सौगात देने वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान हो सकता है।
विध्य एक्सप्रेसवे समेत कई नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा। माना जा रहा है कि यह पिछले साल जितना ही रहेगा। पहले सारे मंत्री कुम्भ में स्नान करेंगे। इसके बाद आईसीसीसीसी सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक होगी।