Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP budget Mayawati targeted Yogi government said that it is budget that ignores public welfare

जनकल्याण की अनदेखी, मिडिल क्लास के तुष्टीकरण करने वाला बजट; मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बजट व्यापक जनहित और जनकल्याण के हित में रहता तो बेहतर होता। भाजपा सरकार का बजट भी मीडिल क्लास के तुष्टीकरण वाला है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
जनकल्याण की अनदेखी, मिडिल क्लास के तुष्टीकरण करने वाला बजट; मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बजट व्यापक जनहित और जनकल्याण के हित में रहता तो बेहतर होता। भाजपा सरकार का बजट भी मीडिल क्लास के तुष्टीकरण वाला है। जबकि सरकारों की असली चिंता करोड़ों परिवारों की गरीबी को दूर करने और सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के उद्देश्य की पूर्ति का होना चाहिए।

यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बजट को मध्यम वर्ग के तुष्टीकरण वाला बताते हुए इसे गरीबों, बेरोजगारों और पिछड़ों की उपेक्षा करने वाला करार दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर यह बजट व्यापक जनहित और जनकल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया होता, तो यह ज्यादा बेहतर होता। लेकिन महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। ऐसे में सही विकास कैसे संभव होगा?"

ये भी पढ़ें:UP Budget: बलिया और बलरामपुर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, बजट में बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:UP Budget: योगी सरकार के बजट में किसे क्या मिला लाभ? डिटेल में समझें
ये भी पढ़ें:UP Budget: गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत, भुगतान के लिए 475 करोड़ की व्यवस्था

मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि यूपी के शहर, गांव, क्षेत्र एवं समाज बुनियादी सुविधाओं के अभाव व अनेकों विषमताओं से जूझ रहे हैं। लोगों को जब सड़क, पानी, स्कूल, अस्पताल, रोजी-रोजगार के बेहतर व्यवस्था करने की मांग है। तब उन्हें दूसरे सपने दिखाना यह समस्या का सही समाधान नहीं है। भाजपा का ये दावा उचित नहीं है कि भाजपा से पहले यूपी बदहाल था क्योंकि बीएसपी सरकार में जनहित व जनकल्याण तथा अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में हर स्तर पर कानून राज था, जिसे लोग अब तरस रहे हैं। भाजपा की नीतियों से बहुजन समाज बदहाल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें