Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Budget Rs 52 crore proposed for medical colleges in Ballia and Balrampur

UP Budget: बलिया और बलरामपुर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, बजट में बड़ा ऐलान

योगी सरकार ने बजट में मेडिकल कॉलेज को लेकर भी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बताया कि बलिया और बलरामपुर में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का भी ऐलान किया है। बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिए 27 करोड़ जबकि 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
UP Budget: बलिया और बलरामपुर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, बजट में बड़ा ऐलान

योगी सरकार ने बजट में मेडिकल को लेकर भी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बताया कि बलिया और बलरामपुर में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का भी ऐलान किया है। इसके लिए क्रमशः 27 करोड़ और 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी की कुल संख्या 120 से बढ़ाकर 250 करेंगे।

वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज हैं। जिसमें 44 राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं। जबकी 38 प्राइवेट हैं। प्रदेश में 2 एम्स एवं आईएमएस बीएचयू वाराणसी और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में संचालित है। वर्ष 2024-25 में 13 स्वाशासी चिकित्सा महाविद्यालय एव पीपीपी मोड पर 3 जिलों महाराजगंज, संभल और शामली में नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:UP Budget: गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत, भुगतान के लिए 475 करोड़ की व्यवस्था
ये भी पढ़ें:अब यूपी में भी मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, योगी के बजट में बड़ा ऐलान

वर्तमान में प्रदेश में राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज/चिकित्सा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की 11800 सीटें, और पीजी की 3971 सीटें उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार द्वारा साल 2025-26 में यूजी/पीजी हेतु कुल 10 हजार सीटें जोड़े जाने की घोषणा की गई है। जिसमें से 1500 सीटें यूपी को प्राप्त होंगी। इसके लिए लगभग 2066 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। साल 2017 में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी की कुल सीटों की संख्या 120 थी, शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में सीटों की संख्या बढ़ाकर 250 किया गया। बलिया और बलरामपुर में स्वासासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए क्रमशः 27 करोड़ और 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें