Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Budget Provision of Rs 475 crore for sugarcane price payment

UP Budget: गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत, भुगतान के लिए 475 करोड़ की व्यवस्था

यूपी सरकार ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बार के बजट में योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राहत भरी घोषणा की है। गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
UP Budget: गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत, भुगतान के लिए 475 करोड़ की व्यवस्था

पी सरकार ने गुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये रखा गया है, जो पिछले वित्त वर्ष से 9.8% अधिक है। योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राहत भरी घोषणा की है। गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे किसानों को समय पर भुगतान मिल सकेगा। यह कदम गन्ना उत्पादकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और गन्ना क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए उठाया गया है।

इस बार के बजट में अनुसंधान एवं विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास प्रयोजन के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत जबकि चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। गन्ने की खेती और चीनी मिलों को लेकर सुरेश खन्ना ने कहा कि ये प्रदेश की अर्थव्यवस्था और ग्रामीण विकास की प्रमुख धुरी हैं। यूपी देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है। गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 475 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:अब यूपी में भी मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, योगी के बजट में बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें:UP Budget: युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान, ब्याजमुक्त लोन; टैबलेट भी देगी योगी सरकार

वित्त मंत्री ने कहा कि पिपराईच चीनी मिल में 60 केएलपीडी क्षमता की आसवानी की स्थापाना के लिए 90 करोड़ रुपये, बंद पड़ी छाता चीनी मिल पर 2 हजार टीसीडी क्षमता की नई चीनी मिल और लॉजिस्टिक हब वेयर हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें