Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Deepotsav Ram Paidi will get Wall on the name of Ram Lakshman Sita with selfie point

अयोध्या दीपोत्सव में राम पैड़ी पर बनेगी राम-लक्ष्मण-सीता के नाम पर खूबसूरत दीवार, सेल्फी प्वाइंट भी होगा तैयार

अयोध्या में दीपोत्सव के नौवें संस्करण की तैयारियां शासन -प्रशासन के साथ अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर दीपोत्सव स्थल के रूप में राम पैड़ी को सुसज्जित करने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित डेड लाइन के अन्तर्गत पूरा करने का दबाव भी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 11 Sep 2024 01:18 AM
share Share

अयोध्या में दीपोत्सव के नौवें संस्करण की तैयारियां शासन -प्रशासन के साथ अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर दीपोत्सव स्थल के रूप में राम पैड़ी को सुसज्जित करने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित डेड लाइन के अन्तर्गत पूरा करने का दबाव भी है। इसी क्रम में यूपीपीसीएल की ओर से निर्माणाधीन विजिटर्स गैलरी व अन्य निर्माणाधीन कार्यों को यथा समय पूरा कराने में अधिकारी जुटे हैं।

विभाग के परियोजना प्रबंधक विनय कुमार जैन ने बताया कि निर्माण कार्य की टाइम लाइन दिसम्बर 2024 है लेकिन अक्तूबर तक काम पूरा कराने का लक्ष्य है। बताया गया कि यहां सेल्फी प्वाइंट के लिए राम-लक्ष्मण व माता सीता की स्मृति में दीवार का निर्माण हो रहा है। इस दीवार पर रामायण के प्रसंगों को उकेरा जाएगा।

23 करोड़ से निर्माणाधीन है विजिटर्स गैलरी व अन्य कार्य
उधर निर्माण कार्य की समीक्षा करने राम पैड़ी पहुंचे यूपीपीसीएल के एपीएम अजय कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि करीब साढ़े तीन सौ मीटर विजिटर्स गैलरी का निर्माण हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब गैलरी की सीढ़ियों पर रेड सैंड स्टोन लगाया जाना है जिसके राजस्थान से पत्थरों की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि इस गैलरी में दस हजार की संख्या में दर्शक सुविधा पूर्ण ढंग से बैठ सकेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 23 करोड़ 24 लाख से इसका निर्माण हो रहा है। उधर राम पैड़ी पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित लोगो का निर्माण कर पूर्व में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को हटा दिया गया है।

निर्माणाधीन दीवारों पर लगेंगे पांच तरह के पत्थर
बताया गया कि यहां प्रभु राम-लक्ष्मण व माता सीता की स्मृति में अलग-अलग करीब तीन सौ वर्ग मीटर की दीवार बनाई जाएगी। इन खूबसूरत दीवारों को रामायण के प्रसंगों से सुसज्जित करने के साथ इन पर रामायण की चौपाईयां भी अंकित होंगी। इन दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए तीन हजार केल्विन की लाइटें भी अलग-अलग लगाई जाएंगी। यह भी बताया गया कि इस दीवार के निर्माण में पांच प्रकार के अलग-अलग पत्थरों का भी प्रयोग किया जाएगा। जिनमें मार्बल के अलावा ग्रेनाइट, व्हाइट पत्थर व रेड स्टोन भी शामिल होगा। इस सेल्फी प्वाइंट के इर्द-गिर्द श्रद्धालुओं के बैठने के बेंच भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे क्षेत्र की लैंड स्केपिंग को सुंदरतम बनाने खास वनस्पतियों का पौधरोपणभीहोगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें