UP Kundarki By Poll Dates: कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख का ऐलान, 13 नवंबर को मतदान, 23 को आएंगे नतीजे
- UP Kundarki By Poll Dates: संभल की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। सपा के जियाउर्रहमान के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
UP Kundarki By Poll Dates: यूपी के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। मिल्कीपुर छोड़कर यूपी के 9 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें से एक संभल की कुंदरकी सीट भी है। यहां से विधायक रहे जियाउर्रहमान के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी। फिलहाल किसी भी पार्टी ने यहां से अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। अब देखना होगा सपा यहा से किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है क्योंकि यहां लंबे समय से सपा का दबदबा रहा है। हालांकि ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सपा ये सीट कांग्रेस को दे सकती है।
जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बनने के बाद ये कुंदरकी सीट खाली हो गई थी। पार्टी ने इस सीट की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष समेत चार विधायकों को सौंपी है। 10 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सपा ने कर दी है। वहीं, इस सीट पर अभी मंथन चल रहा है। वहीं, बसपा ने भी अकेले उपचुनाव लड़ने की घोषणा की है। अब देखना होगा कि भाजपा और बसपा किस चेहरे पर दांव लगा रहे हैं। वहीं, आजाद समाज पार्टी ने यहां से हाजी चांद बाबू को प्रत्याशी घोषित किया है।
कुंदरकी सीट सपा का गढ़ रहा है। 2012 और 2017 में मोहम्मद रिजवान ने जीत हासिल की थी। वहीं 2022 विधानसभा चुनाव की बात करें तो जियाउर्रहमान ने 43 हजार से अधिक वोटों से भाजपा के कमल प्रजापति को हराया था। अगर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। 65 फीसदी मुस्लिम और 35 फीसदी हिंदू वोटर हैं।