UP katehari By Poll Dates: कटेहरी विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख का ऐलान, 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे
- UP katehari By Poll Dates: यूपी के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे। लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी।
UP katehari By Poll Dates: यूपी के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। यूपी के 9 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें से एक अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट भी है। अंबेडकरनगर से सपा के लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस बार सपा ने यहां से लालजी वर्मा की ही पत्नी शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा समेत अन्य पार्टियों पत्ते नहीं खोले हैं। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से निषाद पार्टी ने अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा था।
रविवार को यूपी उपचुनाव को लेकर भाजपा ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की। इसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने 10 में 9 सीटों पर अपने ही प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकती है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या सहयोगी निषाद पार्टी को गठबंधन के तहत सीट मिलेगी या नहीं? डॉ. संजय निषाद ने बेटे प्रवीण निषाद को भाजपा ने अंबेडकरनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
जातीय समीकरण का खेल
उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा की जीत की राह आसान नहीं होने वाली है। सूत्रों की मानें तो यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी ली है। साथ ही यहां जातीय समीकरण भी अहम है। कटेहरी में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 50 हजार, क्षत्रिय 30 हजार, कुर्मी 45, यादव 22 हजार, निषाद 30 हजार, राजभर, 20 हजार, मौर्य 10 हजार और मुस्लिम मतदाओं की संखअया 40 हजार है।