यूपी से अमृतसर, जम्मू की मिलेंगी दिवाली स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल, रूट और स्टॉपेज डिटेल
उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के चलते भीड़भाड़ को लेकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। 25 अक्टूबर से ट्रेनें रफ्तार रहेंगी। बरेली होकर जाने वाली अप-डाउन की आठ ट्रेनों का स्टॉपेज बरेली जंक्शन पर होगा।
उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के चलते भीड़भाड़ को लेकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। 25 अक्टूबर से ट्रेनें रफ्तार रहेंगी। बरेली होकर जाने वाली अप-डाउन की आठ ट्रेनों का स्टॉपेज बरेली जंक्शन पर होगा। इसकी समस्य सारिणी जारी कर दी गई है। फेस्टिवल ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल सकता है। वैसे तो नियमित ट्रेनों में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक वेटिंग टिकट भी नहीं मिलना मुश्किल है। काशी विश्वनाथ, पंजाब मेल, लखनऊ, हावड़ा-जम्मूतवी आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
04520-04519- अंबाला दरभंगा-अमृतसर स्पेशल
यह ट्रेन 25 अक्टूबर को (04520) अंबाला से शाम को 19.00 बजे चलेगी। मुरादाबाद 23.20 बजे और बरेली जंक्शन पहुंचेगी। दरभंगा अगले दिन शाम को 19.00 बजे पहुंच जाएगी। 26 अक्टूबर को (04519) दरभंगा से रात को 22.00 बजे चलकर बरेली अगले दिन बरेली जंक्शन 18.12 बजे और मुरादाबाद 20.11 बजे पहुंचकर अमृतसर सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी।
04680-04679-श्रीमाता वैष्णो देवी-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी
ट्रेन (04680) 29 अक्टूबर और दो नवंबर को चलेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी से शाम 16.20 बजे चलेगी। मुरादाबाद रात को 10.20 बजे और बरेली जंक्शन 12.05 बजे पहुंचेगी। अगले दिन रात को 21.00 बजे कामाख्या पहुंच जाएगी। कामाख्या से (04679) 31 अक्टूबर और पांच नवंबर को सुबह 6.00 बजे चलकर बरेली रात को 13.33 बजे और मुरादाबाद 15.15 बजे पहुंचेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी अगले दिन शाम को 6.20 बजे पहुंचा देगी।
04662-04661 अमृतसर- सहरसा-अमृतसर स्पेशल
ट्रेन (04662) 29 अक्टूबर और तीन नवंबर को अमृतसर से रात को 20.10 बजे चलकर मुरादाबाद सुबह 5.50 बजे और बरेली जंक्शन 7.30 बजे पहुंचेगी। सहरसा अगले दिन सुबह पांच बजे पहुंचेगी। 31 अक्टूबर और पांच नवबंर को (04661) ट्रेन सहरसा से 10 बजे सुबह चलकर अगले दिन सुबह 6.20 बजे बरेली और मुरादाबाद 8.10 बजे पहुंचेगी। अमृतसर शाम को 18.20 बजे पहुंच जाएगी।
04608-04607 जम्मूतवी-हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल
ट्रेन (04608) जम्मूतवी से 30 अक्टूबर और चार नवंबर को रात को 20.20 बजे चलेगी। मुरादाबाद सुबह 10.25 बजे और बरेली जंक्शन 12.33 बजे पहुंचेगी। हावड़ा अगले दिन 13.20 बजे पहुंचेगी।