लखनऊ में रिटायर IAS से हड़पे एक करोड़ रुपए, जालसाजों ने ऐसे की धोखाधड़ी
राजधानी लखनऊ में शातिर जालसाजों ने रिटायर आईएएस से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी दम्पति ने शराब दुकान दिलाने का दावा कर रुपये लिए थे।
लखनऊ में शातिर जालसाजों ने रिटायर आईएएस से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी दम्पति ने शराब दुकान दिलाने का दावा कर रुपये लिए थे। यह आरोप लगाते हुए रिटायर आईएएस ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।विपुलखंड निवासी हरि प्रसाद सिंह विशेष सचिव के पद से वर्ष 2017 में रिटायर हुए थे। मई 2024 में चिनहट निवासी राकेश शर्मा से मुलाकात हुई।
आरोपी ने दावा किया कि वह पुलिस में था और वीआरएस ले चुका है। मौजूदा वक्त में शराब की दुकानों का संचालन करता है। आबकारी विभाग में गहरी पैठ होने की बात कहते हुए राकेश ने हरि प्रसाद सिंह को भी दुकान लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बोला कि आपको दुकान हम आवंटित करा देंगे। राकेश के साथ उसकी पत्नी शकुंतला शर्मा भी थ।
दम्पति ने हरि प्रसाद को बताया कि उनके पास करीब 84 दुकान हैं। जिनसे हर महीने अच्छा मुनाफा होता है। लुभावनी बातों में फंस कर हरि प्रसाद सिंह राकेश और शकुंतला की बातों में फंस गए। दुकान दिलाने के बदले आरोपियों ने करीब एक करोड़ रुपये लिए। फिर भी दुकान आवंटित नहीं हुई। रुपये वापस मांगने पर पूर्व आईएएस के खिलाफ मुकदमा लिखाने की धमकी दम्पति ने दी थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि हरि प्रसाद सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।