Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावPolice Encounter with Robbers in Unnao One Injured Cash Recovered

उन्नाव में बैंक मित्र को लूटने वाला लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उन्नाव में पुलिस ने लुटेरों से मुठभेड़ की, जिसमें एक लुटेरा घायल हो गया। यह घटना ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। लुटेरों ने नौ सितंबर को बैंक मित्र से 2.80 लाख रुपये की लूट की थी। घायल लुटेरा अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 19 Sep 2024 02:44 AM
share Share

उन्नाव। फतेहपुर चौरासी व एसओजी पुलिस टीम से बुधवार देर रात ऊगू रेलवे क्रॉसिंग के पास दबिश देने पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। बचाव दौरान पुलिस से फायरिंग करने पर एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से जख्मी होकर गिर पड़ा। वहीं फायरिंग दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी भाग निकला। जख्मी लुटेरे को पुलिस ने सफीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया है। 9 दिन पहले बाइक सवार लुटेरों ने बैंक मित्र के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आसीवन थाना क्षेत्र के टिकरा कुमेदान खेडा गांव के रहने वाले छेदानू प्रसाद कुरसठ गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। नौ सितंबर को सफीपुर स्थित एसबीआई बैंक से 2.80 लाख रुपये निकाल कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौकी अंतर्गत मुंडा कोठी के पास बाइक सवार नकाबपोश को तीन लुटेरे ने उसे रोक कर रुपए से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर लुटेरे चाकू लगा बैग लूटकर भाग गए थे। वारदात के बाद छेदानू प्रसाद ने इस संबंध में डायल 112 पुलिस पर जानकारी दी थी कि तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसका रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ शंकर, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरासिया व सीओ सफीपुर माया रॉय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर घटना की गंभीरता को समझा और विभिन्न सुरागों की तलाश की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर खुलासे के लिए लगाई गई टीम ने बुधवार देर रात ऊगू रेलवे क्रासिंग के पास दबिश दी। इस दौरान सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा उम्मेद राय बाजार के रहने वाला लुटेरा अश्वनी कुमार पुत्र राज कुमार व उसके साथी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बचाव दौरान पुलिस से फायरिंग करने पर पैर में गोली लगने से अश्वनी कुमार जख्मी हो गया और साथी भाग निकला। पुलिस से तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा कारतूस समेत नगदी भी बरामद की है। जख्मी लुटेरे को पुलिस ने सफीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें