Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावMasked Robbers Steal 2 80 Lakh from Bank Service Center Operator in Unnao

उन्नाव में चाकू दिखा बैंक सेवा केंद्र संचालक से 2.80 लाख लूटे

उन्नाव में सोमवार शाम को नकाबपोश लुटेरों ने एक बैंक सेवा केंद्र संचालक से चाकू के बल पर 2.80 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित युवक बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 10 Sep 2024 07:08 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में सफीपुर मार्ग पर मुंडा कोठी के पास सोमवार देर शाम बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने चाकू के बल पर बैंक सेवा केंद्र संचालक से 2.80 लाख रुपये लूट लिए। युवक बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहा था। लूट की सूचना पर पुलिस महकमा सकते में आ गया। एसपी ने पीड़ित से पूछताछ के बाद खुलासे के लिए टीम गठित की। मंगलवार को आईजी प्रशांत कुमार ने भी मौका मुआयना किया।

आसीवन क्षेत्र के टिकरा कुमेदानखेड़ा गांव का छेदानू प्रसाद कुरसठ में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। सोमवार दोपहर सफीपुर स्थित एसबीआई बैंक से 2.80 लाख रुपये निकाले थे। देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। एफचौरासी क्षेत्र के तकिया चौकी अंतर्गत सफीपुर मार्ग स्थित मुंडा कोठी के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसे रोका और चाकू लगाकर रुपये से भरा बैग छीनने लगे। विरोध पर लुटेरों ने छेदानू से मारपीट की और बैग लेकर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी।

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरासिया व सफीपुर सीओ माया राय ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया। तहरीर के आधार पर फतेहपुर चौरासी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस के मुताबिक कैमरों के फुटेज से लुटेरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा रही है। एसपी ने धरपकड़ के लिए विशेष दल गठित किया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस थानों को भी सतर्क कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें