Inauguration of Sarvodaya Kinder World School by Local MLA in Safipur विधायक ने फीता काट कर स्कूल का किया उद्घाटन, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsInauguration of Sarvodaya Kinder World School by Local MLA in Safipur

विधायक ने फीता काट कर स्कूल का किया उद्घाटन

Unnao News - विधायक ने फीता काट कर स्कूल का किया उद्घाटन विधायक ने फीता काट कर स्कूल का किया उद्घाटन विधायक ने फीता काट कर स्कूल का किया उद्घाटन

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 12 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने फीता काट कर स्कूल का किया उद्घाटन

सफीपुर। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित सर्वोदय किंडर वर्ल्ड स्कूल का क्षेत्रीय विधायक ने रविवार फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार देना अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त जिम्मेदारी है। कहा कि स्कूल की पहचान उसकी इमारत से नहीं, बल्कि दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से होती है। विधायक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें केवल शिक्षा के माध्यम से ही साकार किया जा सकता है।

उन्होंने सर्वोदय स्कूल समूह की चौथी शाखा की शुरुआत को संस्था की मेहनत का परिणाम बताया और स्कूल प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रबंधक विश्राम कुरील ने प्रगति विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं प्रधानाचार्या ने स्टेशन रोड की जर्जर सड़क की मरम्मत और स्कूल में वाटर कूलर लगाने की मांग रखी। विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मदर्स डे पर स्कूल की एक छात्रा ने 'मां' पर रोल मॉडल प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ऊगू नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अनुज दीक्षित, दिनेश पाल, विकास, सतेंद्र, दीपक विमल, राजू, राकेश, सुधीर व छोटेलाल सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।