Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three Arrested Making Selling Photo video Women bathing Changing Clothes UP Prayagraj Mahakumbh

महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो-वीडियो बनाने के मामले में तीन गिरफ्तार, 2000 रुपये में बेच रहे थे रिकॉर्डिंग

  • अहमदाबाद (गुजरात) में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक यूट्यूबर प्रयागराज निवासी चंद्रप्रकाश फूलचंद के अलावा लातूर महाराष्ट्र के प्रज्वल अशोक तेली और सिंहली, सांगली, महाराष्ट्र के राजेंद्र पाटिल शामिल हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में महिलाओं के नहाते फोटो-वीडियो बनाने के मामले में तीन गिरफ्तार, 2000 रुपये में बेच रहे थे रिकॉर्डिंग

महाकुंभ में महिलाओं की अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले सामने आए हैं। कुम्भ पुलिस अब तक 17 सोशल मीडिया एकाउंट को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। वहीं अहमदाबाद (गुजरात) में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक यूट्यूबर प्रयागराज निवासी चंद्रप्रकाश फूलचंद के अलावा लातूर महाराष्ट्र के प्रज्वल अशोक तेली और सिंहली, सांगली, महाराष्ट्र के राजेंद्र पाटिल शामिल हैं। तीनों आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर बेचने का काम कर रहे थे।

अहमदाबाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक फुटेज बरामद की। उनके पास से तीन लैपटॉप, माइक्रोचिप्स और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जांच में पता चला कि तीनों ने महाकुम्भ में महिलाओं के नहाते व कपड़े बदलते समय के वीडियो दूसरे चैनलों को 800 से 2000 रुपये प्रति क्लिप के हिसाब से बेचा है। अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार को 15 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ तक होटल-रिसॉर्ट में नो रूम, उसके बाद स्‍पेशल ऑफर; भीड़ से बदली प्‍लानिंग

अभी दो दिन पहले ही दो सोशल मीडिया के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक कुम्भ कोतवाली थाना में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई है। डीआईजी कुम्भ, वैभव कृष्ण ने कहा कि सोशल मीडिया एकाउंट की मॉनीटरिंग कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अहमदाबाद में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली है।

भ्रामक वीडियो पर 36 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

महाकुंभ मेला से संबंधित भ्रामक खबर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को 36 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों ने पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने का प्रयास किया। वीडियो में महाकुम्भजाने वाली बस नाले में गिरने से दस बच्चे सहित कुछ लोगों की मौत दिखाया गया है। जबकि वीडियो की जांच में नवंबर 2024 में पाकिस्तान में हुई घटित दुर्घटना के होने की पुष्टि हुई। कुम्भ कोतवाली थाने में 36 सोशल मीडिया एकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल कर झुंसी में माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है। प्रकरण में अनवर मार्केट के मालिक मोहम्मद अनस की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गुरुवार शाम को झुंसी थाने के सामने सर्विस रोड पर स्थित एक ढाबे पर कुछ श्रद्धालुओं से मारपीट की गई थी। इस घटना के वीडियो को अनवर मार्केट का बताकर वहां के दुकानदारों और मालिक मो. अनस पर मारपीट का झूठा आरोप लगाया गया जबकि जिस जगह पर घटना हुई वहां से अनवर मार्केट तकरीबन 500 मीटर दूर है। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें