Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher suddenly stopped rickshaw on bridge jumped into ganga river sacrificed his life in front of his wife

शिक्षक ने पुल पर अचानक रुकवाया रिक्‍शा और गंगा नदी में लगा दी छलांग, पत्‍नी के सामने दे दी जान

प्रयागराज के झूंसी के गांधी इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता 40 वर्षीय करुणा शंकर शुक्ला शुक्रवार शाम पत्नी के सामने शास्त्री पुल पर ई रिक्शा रुकवाकर गंगा में कूद गए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 05:18 AM
share Share

Teacher' s Suicide in front of Wife: प्रयागराज के झूंसी के गांधी इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता 40 वर्षीय करुणा शंकर शुक्ला शुक्रवार शाम को पत्नी के सामने शास्त्री पुल पर ई रिक्शा रुकवाकर गंगा में कूद गए। पुल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। मल्लाहों और गोताखोरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह उन्होंने हाथ की नस काट ली थी। पत्नी उन्हें ई रिक्शा से एसआरएन अस्पताल ला रहीं थीं। पत्नी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दारागंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रतापगढ़ जिले में राजापुर भंवरी निवासी करुणा शंकर शुक्ला पटेल नगर, झूंसी स्थित गांधी इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्रत्त् के प्रवक्ता हैं। वह पत्नी माधवी, एक बेटे और बेटी के साथ झूंसी के अपार्टमेंट में रहते थे। शुक्रवार सुबह करुणा शंकर ने अपने हाथ की नस काट ली।

घरवालों ने देखा तो उन्हें झूंसी के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए। इसके बाद पत्नी माधवी उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जा रही थीं। शास्त्रत्त्ी पुल पर ई रिक्शा पहुंचा तो करुणा शंकर ने पत्नी से उलझन होने की बात कही। ई रिक्शा वाले से रुकने के लिए कहा। ई रिक्शा किनारे रुका तो वह नीचे उतरे और गंगा में कूद गए। इसके चलते पुल पर अफरातफरी मच गई। शोरगुल सुनकर मल्लाह और गोताखोर शिक्षक को बचाने के लिए गंगा में कूदे। घंटों की तलाश के बाद भी प्रवक्ता का कुछ पता नहीं चल पाया। पुल पर इस घटना के बाद यातायात ठप हो गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

शिक्षक करुणा शंकर को हुआ था ब्रेन हैमरेज

पत्नी के सामने गंगा में कूदने वाले शिक्षक करुणा शंकर शुक्ल सालों से परेशान थे। शिक्षक की पत्नी माधवी शुक्ला ने स्कूल के प्रधानाचार्य जयप्रकाश शर्मा पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वरिष्ठता के आधार पर 2017 में उनके पति प्रधानाचार्य बने, लेकिन साजिश करके उन्हें हटा दिया गया। डॉ. जयप्रकाश वर्मा प्रधानाचार्य बने और उनके पति को परेशान करने लगे। उत्पीड़न की वजह से पहले उन्हें दो बार ब्रेन हैमरेज हो चुका था।

बीमारी के दौरान भी उनका वेतन रोका गया। अभी तीन महीने के वेतन के साथ इंक्रीमेंट भी रोक दिया गया। काफी कोशिश के बाद एक महीने का वेतन मिला था। पत्नी ने बताया कि उन्होंने प्रधानाचार्य से सहयोग की अपेक्षा की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। तरह-तरह का आरोप लगाकर करुणा शंकर को परेशान किया जाता था। हमारा परिवार पति के वेतन पर आश्रित था। वेतन के आधार पर फ्लैट भी लिया था जिसकी किस्त नहीं जा पा रही थी। शिक्षक करुणा शंकर के दो बच्चे बड़ा बेटा एकलव्य व बेटी वैष्णवी हैं।

वहीं इस मामले में प्रधानाचार्य जयप्रकाश वर्मा का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत है। वहीं एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्रा ने कहा कि प्रधानाचार्य जय प्रकाश वर्मा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं पर अभी परिजनों की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।

प्रधानाचार्य-प्रबंधन ने किया उत्पीड़न : पूर्व एमएलसी

एक अप्रैल 2017 से पांच जुलाई 2023 तक गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर झूंसी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी निभाने वाले करुणा शंकर शुक्ला हालात से हार गए। पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानाचार्य और कॉलेज प्रबंधन ने मिलकर करुणा शंकर का उत्पीड़न किया। इस प्रकार की स्थिति पैदा की गई कि आत्महत्या करने को मजबूर हो गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भी जिम्मेदार हैं जिनको समय-समय पर सारी जानकारी दी गई लेकिन पीड़ित शिक्षक को न्याय नहीं मिला। आरोप है कि मनमाने तरीके से मानव संपदा पोर्टल पर उनकी छुट्टियां चढ़ा दी गईं। उनकी छुट्टी समाप्त दिखाकर, वेतन काटा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें