Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tanker full of mustard oil overturned on the Varanasi Gorakhpur highway villagers rushed to loot it

वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर पलटा सरसों तेल से भरा टैंकर, लूटने के लिए बाल्टी-डिब्बा लेकर पहुंचे ग्रामीण

  • गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की पोखरी और सड़क पर फैल गया। जिसे लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 7 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर पलटा सरसों तेल से भरा टैंकर, लूटने के लिए बाल्टी-डिब्बा लेकर पहुंचे ग्रामीण

यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नैसारा गांव के पास सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की पोखरी और सड़क पर फैल गया। जिसे लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

तेल फैलने की खबर जैसे ही आसपास के गांवों में फैली, सैकड़ों ग्रामीण बाल्टी, डिब्बे और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए। लोगों में पोखरी और सड़क से तेल इकट्ठा करने की होड़ मच गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया कि बिना जांच किए तेल का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पुलिस की अपील के बाद लोग धीरे-धीरे मौके से हटने लगे। दूसरी ओर मौका मिलते ही खलासी और ड्राइवर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के बाद बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन, दीवारों पर गीता का श्लोक
ये भी पढ़ें:सालार मसूद गाजी की दरगाह में घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, फहराया भगवा झंडा

बाइक सवार की मौत के बाद ग्रामीणों ने काटा बवाल

उधर, पीलीभीत में एक कार की टक्कर से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाले कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। नाराज ग्रामीणों ने पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस से तीखी नोंक-झोंक हुई। जिसके बाद सीओ सिटी मय थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

ये भी पढ़ें:रामनवमी पर राममय हुई अयोध्या, दीपों की रोशनी में नहाई रामनगरी, देखें फोटो
ये भी पढ़ें:10 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा, यूपी में 500 लोगों से करोड़ों की ठगी

हादसा थाना गजरौला क्षेत्र के माधोटांडा मार्ग पर स्थित ग्राम ढेरम मडरिया के समीप रविवार शाम सात बजे के आसपास हुआ। ढेरम मडरिया निवासी 58 वर्षीय महेंद्र पाल गांव के ही धनश्याम के साथ ग्राम कल्याणपुर में सब्जी लेने के लिए गए थे। दोनों लोग सब्जी लेकर वापस आ रहे थे। बाइक महेंद्र पाल चला रहे थे। गांव से कुछ दूर पहले माधोटांडा की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर एकत्र हो गए। उन्होंने दुर्घटना करने वाले वाहन चालक को पकड़कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी। कार सवार कलीनगर तहसील का लेखपाल बताया जा रहा है। गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। हंगामें की सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें