Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Symptoms like Chinese virus HMPV found in a 60 year old woman in Lucknow

यूपी में चाइनीज वायरस की इंट्री! लखनऊ में 60 साल की महिला में मिला HMPV जैसे लक्षण

लखनऊ से चाइनीज वायरस HMPV का मामला सामने आया है। दरअसल एचएमपीवी संक्रमण के संदेह में एक महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि महिला के नमूने को जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 9 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की राजधानी लखनऊ से चाइनीज वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का मामला सामने आया है। दरअसल एचएमपीवी संक्रमण के संदेह में एक महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि महिला के नमूने को जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजा गया है। महिला को पहले से ही टीबी, किडनी, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हैं, जिससे स्थिति जटिल हो सकती है। डॉ. प्रकाश ने कहा कि रिपोर्ट आने से पहले संक्रमण की पुष्टि नहीं की जा सकती। निदेशक के अनुसार, एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि के लिए 48 से 72 घंटे का समय लग सकता है।

मोतीनगर क्षेत्र के नेहरूनगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली वृद्धा को खांसी, बुखार की समस्या 22 नवंबर को हुई थी। परिजन पहले वृद्धा को स्थानीय डॉक्टरों को दिखाकर दवा करते रहे, लेकिन लंबे समय से बुखार, खांसी बने रहने पर जनवरी में कानपुर रोड स्थित अपोलो अस्पताल में दिखाया। यहां से उन्हें किसी अन्य अस्पताल ले जोन की सलाह दी गई। सात जनवरी को चरक डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई तो रिपोर्ट के आधार पर एचएमपीवी संक्रमित बताया गया। बुधवार रात को परिजन मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। डॉक्टरों ने पूरा मामला समझा तो तुरंत रात में ही वार्ड नंबर 11 में एकांत में शिफ्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें:पैसे लेकर दोस्तों से करवाया पत्नी का रेप, वीडियो भी बनाया

जांच के लिए केजीएमयू भेजा नमूना

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि महिला की एचएमपीवी जांच के लिए नमूना केजीएमयू भेजा गया है। 48 से 72 घंटे में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बिना जांच रिपोर्ट के महिला में संक्रमण की पुष्टि नहीं की जा सकती है। वरिष्ठ डॉ. एके गुप्ता की देखरेख में वृद्धा का इलाज चल रहा है। डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि महिला को टीबी, किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारी भी है। परिवार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

ये भी पढ़ें:परीक्षा न इंटरव्यू, सीधे थमा दिया ज्वाइनिंग लेटर; नौकरी दिलाने के नाम फर्जीवाड़ा
ये भी पढ़ें:स्टंटबाजी के खेल में गई युवक की जान, रस्सी से खींचते समय पलटा ट्रैक्टर

सीएमओ को नहीं भेजी रिपोर्ट

नोडल अफसर व डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि दोनों अस्पतालों की ओर से पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। पूछने पर अस्पतालों के प्रबंधन ने बताया कि मामला संदेहास्पद था। इसलिए परिजन खुद ही मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल चले गए थे। रिपोर्ट भी बाद में आई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें