Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरWoman Fatally Injured by Roadways Bus on Lucknow-Balia Highway

सुलतानपुर:रोडवेज बस से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

लखनऊ बलिया हाईवे पर पांडेयबाबा बाजार में गुरुवार शाम रोडवेज बस की टक्कर से घायल महिला की मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। महिला उर्मिला अपने बच्चों का देखभाल कर रही थी। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 30 Aug 2024 11:19 AM
share Share

लखनऊ बलिया हाईवे पर पांडेयबाबा बाजार में गुरुवार की देर शाम सड़क पार करते समय रोडवेज बस ने मारी थी टक्कर। मोतिगरपुर, संवाददाता 

पांडेय बाबा बाजार में गुरुवार की देर शाम सड़क पार करते समय रोडवेज बस की टक्कर से घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर मे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां चिशशमहिला को मृत्यु घोषित कर दिया।

कोतवाली कादीपुर क्षेत्र की शेरपुर लखनी गांव की उर्मिला (55 वर्ष) पत्नी स्व अनिल यादव  गोशाईंगंज थानांतर्गत बसौंहा गांव से वापस अपने घर ई रिक्शे से जा रही थी। शाम को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेयबाबा बाजार में नीचे उतरकर लखनऊ बलिया मार्ग पार कर रही थी। कादीपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही  रोडवेज बस के चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को आनन फानन में मोतिगरपुर सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने सिर में गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में पहुंचते ही घायल महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पोटमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं बस चालक बस को सड़क पर छोड़कर रफूचक्कर हो गया। घंटों बाद रात में बस को मौके से ले जाया गया। मृतका के पति अनिल यादव की मौत 2007 हो चुकी है। तब चार बच्चे छोटे छोटे थे। जिनका देखभाल उर्मिला ही कर रही थी। वहीं बड़ी बेटी की विवाह की बात भी चल रही थी। मां की मौत से बेटी रिंकी (24), शिम्पी (22) व बेटे शिवम (20), शुभम (18) सभी अविवाहित बच्चों के सिर से माता पिता का छांव हट गया है। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। ऐसे में मृतका के देवर राकेश यादव की पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें