सुलतानपुर-दस सालों से खराब सड़क का होगा कायाकल्प
Sultanpur News - जयसिंहपुर के सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बिरसिंहपुर से बगियागांव जाने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। यह सड़क करीब 18.590 किलोमीटर लंबी होगी और इसका निर्माण 10 वर्षों से खराब स्थिति में था। विधायक...

जयसिंहपुर, संवाददाता। बिरसिंहपुर से बगियागांव जाने वाली सड़क का जल्द ही कायाकल्प हो जाएगा। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को भूमि पूजन किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सदर जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर से बगियागांव से होते हुए दियरा तक होने वाले सड़क के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि करीब दस सालों से खराब सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है। कहा कि यह सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।
कहा कि सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय से कराए जाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है। प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि 18.590 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में जयसिंहपुर एसडीएम, तहसीलदार, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, भाजपा नेता रत्नेश तिवारी, प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।