Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरRenowned Writer and Sub-Inspector Dinesh Mishra Passes Away After Long Illness in Lucknow

दरोगा दिनेश मिश्र स्नेही के निधन पर शोक

लखीमपुर खीरी के सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गांव के पास दियरा राजघाट पर किया गया। दिनेश ने साहित्य में भी सफलता हासिल की थी और कई पुरस्कार जीते थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 16 Sep 2024 05:20 PM
share Share

मोतिगरपुर, संवाददाता वरिष्ठ साहित्यकार व लखीमपुर खीरी में सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र स्नेही का लंबी बीमारी के बाद रविवार को केजीएमयू लखनऊ में निधन हो गया। सोमवार को जिले के पैतृक गांव खडसरा शव लाया गया। गांव के पास दियरा राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 58 वर्षीय दिनेश मिश्र के पिता रामानुज मिश्र पीएसी में सूबेदार थे,उनका भी निधन हो चुका है।

दिनेश ने साहित्य के क्षेत्र में भी मुकाम हासिल किया था। पहली किताब फिजानामा, दूसरी रसतरंग तीसरी किताब प्यार है। साहित्य के क्षेत्र में मिश्र हिन्दी संस्थान लखनऊ से सुमित्रानंदन पुरस्कार से नवाजे गए थे। साहित्य सरिता कार्यक्रम में दूरदर्शन चैनल पर कई बार कार्यक्रम में शामिल होकर गौरव बढाया। दम्यंती पत्रिका के अवैतनिक संपादक रहे। योग्यता के बल पर पीएससी में सिपाही से सब इंस्पेक्टर का सफर तय किया। लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में गणना प्रभारी पद पर कार्यरत रहते हुए 18 जुलाई की सुबह ब्रेन स्ट्रोक होने से केजीएमयू लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती हुए रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी हीरावती देवी पुत्र विकास मिश्र, आकाश मिश्र, शिवम मिश्र को छोड़ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें