सुलतानपुर-सुविधाओं से युक्त कक्षा में पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं
Sultanpur News - लम्भुआ विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया। इसकी लागत 9.27 लाख रुपए थी और निर्माण मार्च 2025 में पूर्ण हुआ। उद्घाटन ग्राम प्रधान संजू यादव और अन्य शिक्षकों...

लम्भुआ, संवाददाता। लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया। आवंटन सत्र 2024-25 में हुआ था। इसकी लागत नौ लाख 27 हजार रुपए थी। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण मार्च 2025 में पूर्ण हो गया। जिसमें उच्च अधिकारियों व निरीक्षणकर्ताओं का सहयोग समय-समय पर मिलता रहा। निर्माण में समस्त अध्यापकों एवं ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा। नए कक्षा-कक्ष का उद्घाटन ग्राम प्रधान संजू यादव, राम जनक यादव तथा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंभुआ रणवीर सिंह द्वारा किया गया। शिक्षक नेता सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को बेहतर बनाने में सरकार का बहुत ही योगदान है।
अब प्राथमिक विद्यालयों में भी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नंदलाल, सुनील कुमार चौरसिया, अभय प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्रा, रंजू देवी, सुभाष चंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।