एसडीएम के न आने पर बिफरे किसान, काटा हंगामा
Sultanpur News - लंभुआ में तीन वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एकत्र हुए और एसडीएम के नहीं आने पर प्रदर्शन किया। किसानों ने...

लंभुआ, संवाददाता। तीन वर्षों से लंबित समस्याओं का निस्तारण न होने पर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान ज्ञापन लेने आए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को बैरंग वापस किया। किसान एसडीएम को आकर ज्ञापन लेने की मांग पर अड़े थे। एस़डीएम के न आने पर जमकर नारेबाजी की और लखनऊ कूच कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही। शुक्रवार को लंभुआ पुरानी तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा तथा युवा अध्यक्ष राजपति तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष किसान एकत्र हुए।
प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से किसान समस्याओं का प्रशासन निस्तारण नहीं करा रहा है, सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। इसलिए किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों का गुस्सा तब सातवें आसमान पर चढ़ गया, जब ज्ञापन लेने एसडीएम नहीं आए। मौके पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भेज दिया। किसानों ने तत्काल तहसीलदार व नायब तहसीलदार को वापस कर दिया और सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि किसान सिर्फ एसडीएम को ज्ञापन देंगे और किसी को नहीं देंगे। कई घंटे बीतने के बावजूद एसडीएम के ज्ञापन ना लेने पर किसान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ के लिए कूच कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।