Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़where juta maar holi played in up this is how lat saheb welcomed riding on buffalo cart

यूपी में कहां खेली गई जूता मार होली? भैंसागाड़ी पर सवार लाट साहब का हुआ स्‍वागत

Holi of Shahjahanpur: भैंसागाड़ी पर सवार बड़े लाट साहब का जुलूस जिधर से भी गुजरा, वहां जूता मार होली खेली गई। लोग कहते नजर आए बुरा न मानो होली है। बड़े लाट साहब का जुलूस सबसे पहले चौक कोतवाली पहुंचा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, शाहजहांपुरMon, 25 March 2024 08:00 AM
share Share

यूपी के शाहजहांपुर की होली का अंदाज कुछ अलग होता है। यहां की होली पर प्रदेश सरकार की नजर रहती है। सोमवार को होली पर लाट साहब का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। रंगों और जते-चप्‍पलों की बौछार के बीच लाट साहब का स्वागत किया गया। भैंसागाड़ी पर सवार बड़े लाट साहब का जुलूस जिधर से भी गुजरा, वहां जूता मार होली खेली गई। लोग कहते नजर आए बुरा न मानो होली है। लाट साहब का जुलूस सबसे पहले चौक कोतवाली पहुंचा। वहां कोतवाल से सलामी ली। नजराना लिया गया। 

इसके बाद लाट साहब का जुलूस चार खंभा, केरूगंज चौराहा, रोशनगंज, बेरी चौकी, अंटा चौराहा, जेल रोड, खिरनीबाग चौराहा, थाना सदर बाजार चौराहा होते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर के बाहर पहुंचा। वहां लाट साहब ने माथा टेका। इसके बाद लाट साहब का जुलूस निशात टाकीज रोड  होते हुए पंखी चौराहा, फिर सदर बाजार, मशीनरी मार्केट, घंटाघर, कच्चा कटरा होते हुए वापस चौक पहुंच पटी गली में समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने रंग और लाल की जमकर बौछार की।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जूता मार होली के दौरान शाहजहांपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। भैंसा गाड़ी पर सवार लाट साहब को हेलमेट ओर बॉडी प्रोटेक्टर पहनाया गया था, ताकि चोट न लगे। उनके साथ भैंसा गाड़ी पर कमेटी के सदस्य और पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें