Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi-Ayodhya-Lucknow MEMU special train starts know the timing and when it will reach where

वाराणसी-अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू, जानें टाइमिंग कब कहां पहुंचेगी

वाराणसी-अयोध्या-लखनऊ मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई। यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक प्रतिदिन दौड़ेगी। फास्ट मेमू ट्रेन की औसत गति 62.18 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 3 April 2024 04:30 AM
share Share

रेलवे ने वाराणसी से अयोध्या होकर लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया। यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक प्रतिदिन दौड़ेगी। फास्ट मेमू ट्रेन की औसत गति 62.18 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह मेमू 323 किमी. की दूरी 5.20 घंटे में तय करेगी, जबकि इसी सेक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस 5:05 घंटे का समय लेती है। इसी रूट की छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 8:45 घंटे, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9:25 घंटे और गंगा सतलुज जैसी ट्रेनें 9:50 घंटे का समय लेती हैं।

नवरात्रि के अवसर पर शुरू हुई मेमू स्पेशल 04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन 7:18 बजे, शाहगंज 7:48 बजे, अकबरपुर 8:22 बजे, अयोध्या धाम 9:02 बजे, रुदौली 9:43 बजे, दरियाबाद 10:13 बजे, बाराबंकी 11:02 बजे होते हुए लखनऊ 11:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04218 मेमू स्पेशल लखनऊ से शाम 4:30 बजे चलकर 5:18 बजे बाराबंकी, 5:52 बजे दरियाबाद, 6:11 बजे रुदौली, 6:41 बजे अयोध्या धाम, 7:25 बजे अकबरपुर, रात आठ बजे शाहगंज, 8:43 बजे जौनपुर जंक्शन, 9:20 बजे बाबतपुर और 9:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें