Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Nikay Chunav civic polls Winner Mayor gets Government vehicle before oath municipal corporation gave oil for Car

यूपी निकाय चुनाव: महापौर को शपथ से पहले दी सरकारी गाड़ी, नगर निगम ने दिया वाहन के लिए तेल

प्रयागराज में शपथ से पहले नवनिर्वाचित महापौर को सरकारी वाहन देने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। परंपरा के अनुसार शपथ लेने के बाद महापौर को नगर निगम की ओर से सरकारी वाहन दिया जाता है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSat, 20 May 2023 09:47 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में शपथ से पहले नवनिर्वाचित महापौर को सरकारी वाहन देने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। परंपरा के अनुसार शपथ लेने के बाद महापौर को नगर निगम की ओर से सरकारी वाहन दिया जाता है। नवनिर्वाचित महापौर ने शपथ लेने से पहले सरकारी वाहन का उपयोग शुरू किया तो चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि निर्वाचित होने के बाद महापौर सरकारी वाहन से लखनऊ गए और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले। दूसरे दिन उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। 

नगर निगम ने महापौर को दिए गए वाहन के लिए तेल भी मुहैया कराया। शपथ से पहले नवनिर्वाचित महापौर को वाहन देने के सिलसिले में अपर नगर आयुक्त अरविंद राय से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। सरकारी वाहन लेने के सवाल पर गणेश केसरवानी ने कहा कि निर्वाचित महापौर का सर्टिफिकेट मिल चुका है। ऐसा कोई नियम नहीं है कि शपथ लेने के बाद ही सरकारी वाहन का उपयोग करें। वाहन नगर निगम ने दिया है।

व्यापारियों ने अभिनंदन किया
नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी शुक्रवार को प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के आवास पहुंचे। व्यापारियों ने महापौर और पार्षद सुनीता चोपड़ा का अभिनंदन किया। महापौर ने कहा कि व्यापारियों के समर्थन की वजह से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल हुई है। इसमें प्रयागराज व्यापार मंडल का योगदान अतुलनीय है। जिस क्षेत्र में भाजपा को कम वोट मिलता है वहां भी व्यापारियों ने बड़ी जीत दर्ज कराई है।

इस अवसर पर कृष्ण मोहन गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, आनंद टंडन, मुसाब खान, राजकुमार केसरवानी, अखिलेश केसरवानी, रोशनी अग्रवाल, शिखा खन्ना, राजीव तिवारी, संजीव मेहरोत्रा, लाली सरदार, उज्ज्वल टंडन, बबलू जारी, सुशील शुक्ला, केके गुप्ता, प्रशांत पांडेय, मोनू चौरसिया, अन्नु केसरवानी, सौरभ गुप्ता, मधुमिता नाथ, आशीष गुप्ता, संजय केसरवानी आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें