सांसद रवि किशन सीएम योगी के और निरहुआ मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी, ऐसा क्यों बोले मंत्री दयाशंकर सिंह?
बलिया के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर ने आजमगढ़ सांसद और गोरखपुर सांसद के लिए बड़ी बात कह दी।
बलिया के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर ने आजमगढ़ सांसद और गोरखपुर सांसद के लिए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, रवि शंकर सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं और दिनेश लाल यादव मुलायम सिंह यादव के। उन्होंने कहा सीएम योगी मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर से सांसद थे। सीएम बनने के बाद वह सीट खाली हुई तो उन्होंने गोरखपुर से रवि किशन को चुनाव लड़ाया और जितवाया। इसी तरह आजमगढ़ सीट जो कभी मुलायम का गढ़ कही जाती थी आज वह भाजपा के कब्जे में। इस सीट से दिनेश लाल यादव निरहुआ सांसद हैं। इस हिसाब से एक सीएम योगी का तो दूसरा मुलायम सिंह का उत्तराधिकारी है।
दयाशंकर जब ये बातें बोल रहे थे तो मंच पर रवि किशन और दिनेश लाल यादव मौजूद थे। दयाशंकर ने इस दौरान विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया। इसके बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के अलावा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि यह महोत्सव अगले वर्ष से और भव्य होगा। आयोजन सात दिन का होगा, जिसमें पूरे देश से नामी-गिरामी कलाकारों को बुलाया जाएगा।
महिलाओं की उन्नति के लिए केंद्र ने पास किए बिल
परिवहन मंत्री दयाशंकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, महिलाओं के लिए जो बिल पास हुए हैं, वह महिलाओं के लिए बेहद हित में हैं। महिलाओं की उन्नति के लिए यह बिल पास किया गया है। उन्होंने कहा, मोदी जी ने जो काम किया है, उससे विदेश में भी भारत के सम्मान को ऊंचा किया है। अभी तक तो लोगों ने मोदी जी की लहर देखी है। बीते दिनों सिद्धार्थनगर जिले में पहुंचे मंत्री दयाशंकर ने बड़ी बयानबाजी कर डाली। उन्होंने कहा था कि पिछले लोकसभा चुनाव में अखिलेश और राहुल गांधी के परिवार की सीटें बच गई थीं, लेकिन इस बार नहीं बचेंगी। भाजपा यूपी में 80 की 80 सीटें जीतने जा रही है।
बलिया के स्थापना दिवस पर पहुंचे कई नेता
बलिया के स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य तीन दिवसीय बलिया महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया। अंतिम दिन अभिनेता व सांसद रवि किशन तथा दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव को यादगार बना दिया। आयोजन में अंतिम दिन अपार जनसमूह उमड़ा था।