Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi s nomination Amit Shah and jp Nadda also reached varanasi 12 CM 20 ministers will arrive

पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने अमित शाह और नड्डा भी पहुंचे काशी, 12 सीएम, 20 मंत्रियों का होगा आगमन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वाराणसी में एनडीए के बड़े नेताओं के साथ ही 12 मुख्यमंत्री और 20 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 13 May 2024 06:06 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान वाराणसी में एनडीए के बड़े नेताओं के साथ ही 12 मुख्यमंत्री और 20 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। सोमवार की देर रात गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी पहुंच गए। इसके अलावा रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी देर रात पहुंचे। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पहले से वाराणसी में हैं। सीएम योगी समेत देश के 12 मुख्यमंत्री इस दौरान वाराणसी आ रहे हैं। मेघालय के सीएम कानराड संगमा भी देर शाम बनारस पहुंच गए। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे।

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर गंगा और कालभैरव के दर्शन-पूजन के बाद नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी सुबह करीब आठ बजे बरेका अतिथि गृह से गंगा पूजन के लिए निकलेंगे। वह मंडुवाडीह, चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट करीब नौ बजे पहुंचेंगे। 

आधा घंटे तक पूजन के बाद क्रूज से नमो घाट रवाना होंगे। यहां से सड़क मार्ग से सुबह करीब 10.45 बजे कालभैरव मंदिर आएंगे। यहां विशेष पूजन और आरती से जीत की मंगलकामना करेंगे। फिर मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर चौराहा होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। 

यहां 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय सहित केन्द्र सरकार के मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए घटक दल के जयंत चौधरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद आदि नेता मौजूद रहेंगे। मोदी सभी से मुलाकात के बाद सुबह करीब 11.40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यहां से निकलकर आभार जताने के बाद वह सिगरा स्थित रुद्राक्ष सभागार आएंगे। दोपहर 12 बजे से घंटेभर तक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, फिर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें