Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi is coming to Kashi tomorrow will do darshan and worship in Vishwanath temple can participate in Shayan Aarti

एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर और बरेका तक होगा पीएम मोदी का रोड-शो, रात भर होती रही तैयारियां

एक पखवारे के अंदर दूसरी बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रत्याशी बनने के बाद आ रहे पीएम मोदी एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो करेंगे। इसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 8 March 2024 04:44 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पखबारे में दूसरी बार अपनी काशी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। यहीं से निःशुल्क भोजन व्यवस्था वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में यह पहला दौरा है। इसे देखते हुए भाजपा ने भव्य स्वागत की तैयारी की है। शनिवार की शाम सात बजे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर और वहां से बरेका तक उनका रोडशो होगा। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। भाजपा ने इसके लिए 38 प्वाइंट बनाए हैं। बरेका में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के साथ वहीं गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार की सुबह आजमगढ़ निकल जाएंगे। विश्वनाथ मंदिर का कार्य़क्रम अचानक बनने से हुकुलगंज से लेकर चौक और वहां से बरेका तक रात भर तैयारियां चलती रहीं।

शुक्रवार की शाम शिव बारात के बीच ही पीएम मोदी की फ्लीट ने बाबतपुर से विश्वनाथ मंदिर तक रिहर्सल भी किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें काशी विश्वनाथ जाने वाले मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर वाहनों पर प्रतिबंध की बात कही गई है। इसके साथ ही गोदौलिया से बाबतपुर की तरफ जाने वालों  को चेतगंज लहुराबीर से बाबतपुर जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही विमान पकड़ने वालों को शाम 6.40 तक एयरपोर्ट पहुंच जाने को कहा गया है। 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को पुलिस और एसपीजी टीम ने रिहर्सल भी किया। पहले बरेका से काशी विश्वनाथ मंदिर उसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वानाथ मंदिर तक रिहर्सल हुआ। सेना के हेलीकाप्टर ने सबसे पहले बरेका में टच एंड गो रिहर्सल किया। दोपहर को पुलिसलाइन में पीएम की डमी फ्लीट समेत सभी वाहन जुटे। 

जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी भाजपा की तरफ से की गई है। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। उनके स्वागत के लिए वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 38 स्वागत प्वाइंट बनाए हैं। ॉ

प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता एवं‌ काशीवासी ढोल नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षाकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, सम्पूर्णानंद मुख्यद्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल,  लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा  लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग,चौक,विश्वनाथ मंदिर के निकट आदि स्थानों पर उनके यात्रा मार्ग में बनाये गए स्वागत प्वाइंट पर गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षाकर स्वागत होगा। 

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद बीएलडबल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। इस दौरान लहरतारा कैंसर हास्पिटल, बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और बीएलडबल्यू प्रवेश द्वार पर स्वागत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें