Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़most of obc population is in eastern uttar pradesh minimum in central up commission report says

ओबीसी आबादी पूर्वांचल में सबसे ज्‍यादा, मध्‍य यूपी में सबसे कम; आयोग ने माना आरक्षण के लिए ये फॉर्मूला ही सही

पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पूर्वांचल के नगरीय निकायों में OBC आबादी सबसे ज्यादा 42.19 फीसदी है, जबकि मध्य UP के नगर निकायों में सबसे कम 27.55%, वेस्‍ट UP में 37.53% है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 11 April 2023 05:37 AM
share Share
Follow Us on

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पूर्वांचल के नगरीय निकायों में ओबीसी की आबादी सबसे ज्यादा 42.19 फीसदी है, जबकि मध्य यूपी के नगर निकायों में सबसे कम 27.55 फीसदी और पश्चिमी यूपी में 37. 53 फीसदी है। आयोग ने माना है कि बिना त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था के ओबीसी की आबादी को समुचित भागीदारी नहीं मिल सकती। आयोग ने आबादी के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलने पर आपत्ति जताई है।

आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि चक्रानुक्रम व्यवस्था में खामियां थी और चक्रानुक्रम व्यवस्था से ओबीसी की आबादी को समुचित भागीदारी नहीं मिल पा रही थी। इसलिए त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था को लागू करते हुए आरक्षण दिया जाए। 511 पेज की आयोग की इस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट अपनी मंजूरी दे चुका है और इसी के आधार पर निकाय चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना जारी की गई है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सोमवार को सार्वजनिक कर दी है। इसे नगर विकास विभाग की वेबसाइट https//urbandevelopment.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में 36.77 प्रतिशत ओबीसी की आबादी मिली है। सामान्य वर्ग की जनसंख्या 49.43 प्रतिशत है।

इन जिलों में आज से शुरू होगी प्रक्रिया
मण्डल जिले
लखनऊ उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी
सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर
मुरादाबाद बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल
आगरा आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी
झांसी झांसी, जालौन, ललितपुर
प्रयागराज कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
देवीपाटन गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती
गोरखपुर गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर
वाराणसी गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली व जौनपुर

हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को चुनौती देने वाली अर्जी पर राज्य सरकार व चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।

पहले चरण के नामांकन आज से
उत्‍तर प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया मंगलवार 11 अप्रैल से शुरू होगी। मंगलवार को राज्य के नौ मण्डलों के 37 जिलों में निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे और यह सिलसिला 17 अप्रैल तक चलेगा।

इस अवधि में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन प्रक्रिया को सुरक्षित, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। इनके अनुसार प्रत्याशी के नामांकन जुलूस पर पाबंदी रहेगी। जिलाधिकारी अपने विवेक के आधार पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी के साथ जाने वाले उनके सहयोगियों की संख्या तय करेंगे। महापौर पद व जोन एक के वार्डों के पार्षद प्रत्याशी के नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे जबकि अन्य वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन नगर निगमों के जोनल कार्यालयों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जमा होंगे। 

उत्तर प्रदेश नगर निकायों में जातिगत आबादी
श्रेणी एससी एसटी ओबीसी सामान्य कुल
नगर निगम 2828798 42103 5206624 12273405 20350930
पालिका परिषद 2052050 27190 7179605 7716330 16975175
नगर पंचायत 1610881 33741 5188571 3638436 10471629

अगला लेखऐप पर पढ़ें