Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Free ration distribution date has arrived know when wheat and rice will be available in the month of June

फ्री राशन वितरण की आ गई डेट, जानें जून महीने में कब तक मिलेगा गेहूं और चावल

Free ration distribution date: यूपी में फ्री राशन वितरण के लिए जून महीने की डेट आ गई है। यूपी में 6 से 25 जून तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 5 June 2024 08:35 AM
share Share

Free ration distribution date: यूपी में फ्री राशन वितरण की डेट आ गई है। राशन डीलरों की दुकानों पर 6 से 25 जून तक नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अंतोदय राशन कार्ड धारकों को 21 किलोग्राम चावल, 14 किलोग्राम गेहूं, कुल 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। 

इसके साथ ही पात्र व्यक्ति राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 3 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा और जिन जिलों में मक्का गेहूं, बाजरा आदि खाद्य सामग्री अवशेष हैं, उसे भी वितरण कराया जाएगा। नोडल अधिकारियों की निगरानी में सुबह 6 से शाम 9 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी अपनी दुकानों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें, ताकि खाद्यान्न वितरण के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें