Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़big change in uppsc recruitment exams now biometric data will be matched with aadhar card

यूपीपीएससी भर्ती परीक्षाओं में बड़ा चेंज, अब आधार कार्ड से होगा बायोमेट्रिक डाटा का मिलान

UPPSC की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए अहम बदलाव किए जा रहे हैं। अब आधार कार्ड से परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा का मिलान किया जाएगा। आगामी भर्ती परीक्षा में इसे लागू करने की तैयारी है।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजMon, 8 July 2024 10:09 AM
share Share

UPPSC Exams: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। अब केंद्रों पर ही आधार कार्ड से परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक डाटा का मिलान किया जाएगा। आयोग के सूत्रों की मानें तो आगामी भर्ती परीक्षा में इसे लागू करने की तैयारी है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) का उपयोग कर परीक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व बायोमेट्रिक से पुष्टि की जाएगी। 

आयोग के सूत्रों की मानें तो कक्ष निरीक्षकों के परीक्षा कक्ष का आवंटन परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से 30 मिनट पूर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार और अंदर पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की जांच सघन की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरा कमरा कवर हो तथा परीक्षा के बाद इसका डाटा आयोग में सुरक्षित रखा जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से सुनिश्चित करना होगा कि किसी परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में अतिरिक्त कार्मिकों की आवश्यकता पड़ने पर कम से कम 50 प्रतिशत स्टाफ परीक्षा केंद्र के बाहर शासकीय कर्मचारी रखे जाएंगे। 

दिव्यांग परीक्षार्थी को गृह जनपद में मिलेगा परीक्षा केंद्र
एक से अधिक जनपद में परीक्षा के आयोजन की स्थिति में परीक्षार्थियों का केंद्र आवंटन उनके गृह मंडल से अन्यत्र निकटस्थ किया जाए। दिव्यांग परीक्षार्थी को उसके गृह जनपद और महिला परीक्षार्थी को उसके गृह मंडल से बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। 

परीक्षार्थियों के सामने पेपर का बंडल खुलेगा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं में परीक्षा कक्ष के अंदर प्रश्नपत्रों/ओएमआर शीट का सील पैकेट खोलते समय साक्षी के रूप में कम से कम दो परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर लेगा। प्रश्नपत्रों/ओएमआर शीट को स्टैटिक मजिस्ट्रेट/ केंद्र सुपरवाइजर या सह केंद्र सुपरवाइजर के समक्ष तथा केंद्र व्यवस्थापक के समक्ष 45 मिनट पहले खोला जाएगा। उसकी वीडियो रिकार्डिंग करके सुरक्षित रखा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें