अमेठी: सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने घंटों लगाया सड़क पर जाम
अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली बाजार में बाइक से सामान लेने जा रहे युवक की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर...
अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली बाजार में बाइक से सामान लेने जा रहे युवक की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। एसडीएम के समझाने बुझाने पर जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दिया है।
संग्रामपुर के करौदी गांव निवासी 18 वर्षीय महेश पाल पुत्र बुधराम शुक्रवार की सुबह मिश्रौली बाजार से सामान लाने बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह अमेठी- प्रतापगढ़ हाईवे पर पहुंचा तभी अमेठी की तरफ से तेजी से आ रहे एक डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।। दुर्घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कुछ बाहन कसारा टीकरमाफी होकर आने जाने लगे। सुबह 8 बजे से मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीएम अमेठी योगेंद्र सिंह व एसओ राजीव सिंह ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की।
एसडीएम ने मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के साथ ही नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम के आश्वासन पर लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।