यूपी के इस एयरपोर्ट से 30 मार्च तक सभी उड़ानें निरस्त, विमान कंपनियों ने इसलिए लिया फैसला
इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर से संचालित इकलौती उड़ान सेवा भी 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। विमानन कंपनी के इस निर्णय से कुशीनगर जिले के साथ ही बिहार तक के यात्रियों में मायूसी है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुशीनगर से संचालित इकलौती उड़ान सेवा भी 30 मार्च तक के लिए विमानन कंपनी ने स्थगित कर दी है। विमानन कंपनी के इस निर्णय से कुशीनगर जिले के साथ ही बिहार तक के यात्रियों में मायूसी है। यहां से दिल्ली के लिए प्रतिदिन उड़ान होती थी। वहीं कई वाराणसी प्रयागराज और लखनऊ से उड़ान भरने वाले फ्लाइट्स कोहरे के कारण लेट हो रहे हैं।
विश्व भर के बौद्ध अनुयायियों का भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर आना-जाना लगा रहता है। इसे ही ध्यान में रखते हुए कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना की गई। दो साल पूर्व ही पीएम मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। घरेलू उड़ान के तौर पर उड़ान कंपनी स्पाइस जेट का एक विमान दिल्ली से कुशीनगर आता-जाता था। यात्रियों से दोनों ओर की सभी सीट रोज फुल रहती थी। विमानन कंपनी ने बीते 6 नवंबर से अपरिहार्य कारणों से 30 नवंबर तक उड़ान निरस्त कर दी थी। लोगों को उम्मीद थी की एक दिसंबर से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान चालू होगी लेकिन कंपनी ने दोबारा ईमेल भेजकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 30 मार्च 2024 तक के लिए उड़ान निरस्त कर दी है।
कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द
मौसम में बदलाव होते ही रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे मानकर चल रहा है कि रेल रूटों पर एक दिसंबर से कोहरा पड़ने लगेगा। यही वजह है कि ट्रेनों का निरस्तीकरण किया जाने लगा है। दिसंबर से फरवरी तक ज्यादातर ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। गुरुवार को रेलवे ने कई और ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, रूट बदलाव की घोषणा कर दी। प्रयागराज संगम-बरेली, कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन, प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ को निरस्त कर दिया गया। जबकि हटिया -आनंद विहार एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के फेरे घटे हैं।