Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP MLA Ramakant Yadav and 15 others listed in inter state gangs

सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 15 अंतरराज्यीय गैंग में सूचीबद्ध, जानें क्या है आरोप

फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके गैंग के 15 सदस्यों को अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। सपा विधायक और उनके गैंग के लोग जेल में निरुद्ध हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 9 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके गैंग के 15 सदस्यों को अंतरराज्यीय गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। बुधवार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ ने यह कार्रवाई की। सपा विधायक और उनके गैंग के लोग जेल में निरुद्ध हैं। हत्या, अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी शराब की दुकानों पर बेचने सहित अन्य मामले में यह कार्रवाई हुई है।

राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के मुताबिक, विधायक रमाकांत यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज अपने गैंग के सदस्यों के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में हत्या, अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी दुकानों पर बेचने जैसे जघन्य अपराध करते हैं। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गैंग को आईएस (अंतरराज्यीय गैंग) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नंबर आईएस- 133/2025 होगा।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर, कल से नामांकन शुरू
ये भी पढ़ें:यूपी में चाइनीज वायरस की इंट्री! लखनऊ में 60 साल की महिला में मिला HMPV के लक्षण
ये भी पढ़ें:युवती को गोली मारकर सिपाही ने खुद को भी उड़ाया, दरवाजा काटकर निकाला गया शव

गैंग के सदस्य

रंगेश यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर, सूर्यभान निवासी गुवाई थाना दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, रामभोज निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला, अशोक यादव निवासी उतपुर थाना फूलपुर, मोहम्मद फहीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, पंकज यादव निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम व मो. सलीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, शहबाज निवासी माहुल थाना अहरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला, रविकुमार क्षत्री उर्फ राजकुमार निवासी सीके 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी (हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी) और जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें