Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP MLA Atul Pradhan reached the Assembly wearing shackles like the British era what is his intention

अंग्रेजों के जमाने जैसी बेड़ियां पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान, क्या मंशा?

मेरठ की सरधना सीट से विधायक अतुल प्रधान मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में बेड़ियां पहनकर पहुंचे। उन्होंने इसके पीछे की मंशा भी बताई। कहा कि अमेरिका से भारतीयों बेड़ियों में भेजा जा रहा है। सरकार इसका विरोध नहीं कर रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजों के जमाने जैसी बेड़ियां पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान, क्या मंशा?

उत्तर प्रदेश की विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सत्रा में हिस्सा लेने के लिए मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान अंग्रेजों की जमाने जैसी बेड़ियां पहनकर पहुंचे। इसके पीछे की मंशा पूछने पर प्रधान ने कहा कि अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ियों में जकड़कर वापस भेजा जा रहा है। सरकार इसका विरोध नहीं कर रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए उन्होंने विरोध का यह तरीका अपनाया है। वह दिखाना चाहते थे कि बेड़ियों में जकड़ा आदमी कितना असहाय नजर आया है।

प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेड़ियां पहने हुए अपना वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इनमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं, जिस पर लिखा था, भारतीयों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र की शुरुआत से पहले अमेरिका द्वारा अमानवीय तरीके से मालवाहक यान में लाये गये अपने नागरिकों के लिये न्याय की मांग की! अमेरिका के इस कृत्य से देश का हर नागरिक अपमानित महसूस कर रहा है और 'डबल इंजन' की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। कभी कभी इंजन आपस में टकराने लगे रहते है लेकिन अब हिंदुस्तान इस अपमान को सहन नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:अपने बच्चों को इंग्लिश, दूसरो को उर्दू पढ़ाना चाहते हैं सपाई, सीएम योगी का हमला

बाद में एक अन्य पोस्ट में प्रधान ने कहा कि हमारे देश के नागरिकों के साथ अमेरिका का व्यवहार दास प्रथा की तरह हैं। यह अमानवीय है और हम इसको सहन नहीं करेंगे! हमारी सरकार से मांग है कि देश उन नागरिकों को जिनका अपमान अमेरिका ने किया है, सारी संपत्ति वापस दिलाये। प्रधान ने कहा कि आज इस झूठी सरकार के कारण सबको आघात पहुंचा है! वहीं देश में किसानों की दशा दननीय हैं। बेरोजगारी चरम पर है। ये सरकार सिर्फ़ झूठ बोलने का काम करती है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को भव्य व दिव्य बताना मरने वालों का अपमान, अखिलेश का अभिभाषण पर निशाना

गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप की दोबारा सरकार बनने के बाद से अवैध रूप से वहां रह रहे भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है। भारतीयो को सेना के मालवाहक विमान में बेहद अमानवीय तरीके से भेजा जा रहा है। उन्हें हाथों और पैरों में जंजीर बांधकर विमान में बैठाया जा रहा है। पूरे रास्ते वह जंजीर में ही बंधे रहते हैं। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका से तीन विमान भारत आ चुके हैं। सपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार से मांग की है कि इस तरह से भारतीयो के साथ हो रहे व्यवहार का विरोध किया जाए।

ये भी पढ़ें:बिना कपड़े सुलाया, 20 दिन तक दी गईं यातनाएं, अमेरिका से लौटे देवेंद्र की आपबीती
ये भी पढ़ें:यूपी से पढ़ने गया था इंग्लैंड, डंकी रूट से पहुंचा अमेरिका, अब ट्रंप ने वापस भेजा

आशुतोष सिन्हा अस्थि कलश लेकर पहुंचे

अतुल प्रधान हाथ-पैरों में जंजीरें पहन कर विधानसभा पहुंचे तो वहीं, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर आए। उनका कहना था कि सरकार कुम्भ में हुई भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या बताए लेकिन इसे छुपाया जा रहा है।बाद में सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने मीडिया से कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया गया क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में गलत आंकड़े दिए गए। इसका समाजवादी पार्टी ने विरोध किया। हमारी मांग है कि महाकुम्भ में हुई भगदड़ में हुई मौतों का सही आंकड़ा दिया जाए। राज्यपाल ने भाषण बीच में ही छोड़ दिया। हमें लगता है कि महाकम्भ में हुई घटनाओं से वह दुखी थीं, इसलिए उन्होंने पूरा भाषण नहीं पढ़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें