Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi said SP wants to make other s children Maulvi and dogmatists says teach Urdu

सीएम योगी बोले- सपाई अपने बच्चों को इंग्लिश, दूसरों को कहते हैं उर्दू पढ़ो, मौलवी और कठमुल्ला बनाना चाहते हैं

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन भाजपा और सपा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भाषा के सवाल पर हंगामे के बीच सीएम योगी ने कहा कि सपाई दूसरों के बच्चों को मौलवी और कठमुल्ला बनाना चाहते हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी बोले- सपाई अपने बच्चों को इंग्लिश, दूसरों को कहते हैं उर्दू पढ़ो, मौलवी और कठमुल्ला बनाना चाहते हैं

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादियों का दोहरा चरित्र है। ये लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते हैं और दूसरों के बच्चों को बोलेंगे कि गांव के उस स्कूल में पढ़ें जहां संसाधन ही नहीं है। सरकार चाहती है कि सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें लेकिन यह लोग कहते हैं उर्दू पढ़ाओ। यह लोग बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं, बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादियों का दोहरा आचरण है। वे अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में भेजेंगे और यहां अंग्रेजी का विरोध करेंगे। इस प्रकार के विरोध की निंदा होनी चाहिए। योगी ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग उर्दू पढ़ाकर (दूसरे के बच्चों को) मौलवी बनाना चाहते हैं, देश को कठमुल्लापन की तरफ ले जाना चाहते हैं, यह कतई स्वीकार नहीं होगा।

दरअसल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोपहर बाद सदन में जानकारी दी कि मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) के आदेश से क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए एक पहल की गयी है। महाना के अनुसार, इस पहल के तहत सदस्य जिस भाषा में बोलेंगे वह चैनल नंबर जीरो पर सामान्य रूप में आएगी और फिर एक नंबर पर अवधी, दो नंबर पर भोजपुरी, तीन नंबर पर ब्रज, चार नंबर पर बुंदेली और पांचवें नंबर पर अंग्रेजी भाषा में अनुवादित बात सुनाई देगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में माघ के बाद भी आस्था का रेला, स्टेशन से संगम तक की देखें तस्वीरें

महाना ने कहा कि अब विधानसभा की कार्यवाही हिंदी के साथ ही अंग्रेजी, भोजपुरी, ब्रज, बुंदेलखंडी और अंग्रेजी में भी सुनी जा सकेगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस विधानसभा में अंग्रेजी का प्रयोग करना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेजी को आगे करके हिंदी को कमजोर किया जा रहा है। पांडेय ने यह सुझाव भी दिया कि आप अगर विधानसभा में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तो उर्दू भी कर दीजिए। इसी को लेकर योगी भड़क गए थे।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में भारी भीड़, राममंदिर परिसर में नई व्यवस्था बनी, निकास के लिए 3 रास्ते

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों अवधी, भोजपुरी, ब्रज, बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में स्थान देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषा मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।

योगी ने कहा कि हमारी सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। यह सदन केवल विद्वानों के लिए नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज को यहां स्थान मिलना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के विरोधी हैं। इस पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इस विधानसभा को कुलीन तंत्र की विधानसभा न बनाया जाए। उन्होंने अंग्रेजी भाषा के विरोध में समाजवादियों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि वह अंग्रेजी भाषा थोपे जाने का विरोध कर रहे हैं।

क्षेत्रीय बोलियों की वकालत और सराहना करते हुए योगी ने कहा कि ब्रजभाषा इतनी समृद्ध है कि संत सूरदास ने इसी भाषा में अपनी रचनाएं दीं। इसी तरह, संत तुलसीदास ने अवधी में रामचरितमानस की रचना की, जो न केवल उत्तर भारत बल्कि प्रवासी भारतीयों के लिए भी संकट काल में संबल बनी।

योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी का स्वभाव है कि वे हर अच्छे कार्य का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय ने जब स्थानीय भाषाओं को मान्यता दी तो समाजवादी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि अंग्रेजी भाषा थोपी नहीं जा रही है बल्कि यह व्यवस्था की गयी है कि यहां के लोग हिंदी में बोलें तो अंग्रेजी समझने वालों को भी वह बात समझ आ सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें