श्रीकृष्ण गौतम को मिला आइकॉन अवॉर्ड
Sonbhadra News - ऊर्जांचल के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण गौतम को राष्ट्रीय डिजिटल मीडिया पत्रकार फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित समारोह में राष्ट्रीय आइकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक,...
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विशिष्ट पहचान रखने वाले जोनल रेलवे सलाहकार समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम को भारतीय साहित्य संस्कृत अकादमी द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल मीडिया पत्रकार फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित समारोह में राष्ट्रीय आइकॉन अवार्ड 2025 स्मृति चिन्ह एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया महामना मालवीय स्मृति भवन नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में श्री गौतम को यह पुरस्कार संयुक्त रूप से अभिषेक वर्मा मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक शिवसेना शिंदे, एनडीए गठबंधन एवं चुनाव, एडवोकेट संजीव सिंघल अतिरिक्त महाधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एवं हरिशंकर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन द्वारा श्री गौतम को उनके द्वारा सामाजिक ,शिक्षा एवं विकास के क्षेत्र में किए गए देशव्यापी कार्यों को देखते हुए प्रदान किया।
श्री गौतम ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के देश एवं विदेश से पधारे महानुभावों के साथ मुझे सम्मानित किए जाने से भविष्य में समाजिक कार्यों को तेजी से करने की नयी ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।