डीआईजी ने किया पुलिस कार्यालय के शाखाओं का निरीक्षण
Sonbhadra News - सोनभद्र में पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रिकॉर्ड को सही तरीके से रखकर अद्यतन किया...

सोनभद्र। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल आरपी सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीआईजी ने पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, अपराध शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, आईजीआरएस शाखा, यूपी 112, भवन साइबर सेल, अभिसूचना इकाई, क्षेत्राधिकारी पेशी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरबी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।
कहा कि आईजीआरएस संदर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए तथा कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह, सीओ घोरावल, सीओ आंकिक, सीओ कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक सहित समस्त शाखा प्रभारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।