Free Health Check-up Camp Organized at Saraswati Vidya Mandir Over 200 Patients Treated स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFree Health Check-up Camp Organized at Saraswati Vidya Mandir Over 200 Patients Treated

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच

Sonbhadra News - स्थानीय नगर में सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच की गई और दवाओं का वितरण किया गया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 19 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। भारतीय मजदूर संघ का 70वां वर्ष पूर्ण होने पर चंदौली में स्थित मेटिस द मेडिसिटी हास्पिटल की ओर से रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। शुभांरभ मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष फुलवंती गोंड़ व विशिष्ट अतिथि क्रशर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने शुगर, बीपी, नाक, कान, गला, दांत, हड्डी, स्त्री एवं प्रसूति रोग शिशु एवं बाल रोग से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कर उनमें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

इसमें हड्डी जोड़ों में दर्द व मेडिसिन से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। हास्पिटल के डा. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का यह आयोजन डाला -ओबरा आदि कई स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मेडिकल कैंप का लाभ मिल सके। शिविर में आए मरीज के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परिवार कार्ड की भी व्यवस्था है। मरीजों के अस्पताल आने पर ओपीडी जांच में 50 आईपीडी में 25 और दवा में 10 प्रतिशत की विशेष छूट दिया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ चिकत्सक डा. एसएन पांडेय मेडिसिन, डा. अभिनव, नाक कान गला, डा. आशुतोष, हड्डी रोग, डा आनंद श्रीवास्तव (एमएस) दंत रोग, डा .पुष्पेंद्र सिंह, सर्जन, डा. आशुतोष पांडेय बाल रोग, डा. मुस्कान, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर अजय राय, अवधेश यादव, अजय यादव, तुषार जोश, बृजेश चौहान, अमरेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, शिवेंद्र मिश्रा, अजीत सिंह, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।