बीजपुर में लकड़बग्घे की चहल कदमी से दहशत
Sonbhadra News - बीजपुर के जरहा वन रेंज में लकड़बग्घे के हमलों से लोग दहशत में हैं। शुक्रवार को लकड़बग्घे ने एक बालक और एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया। वन विभाग की टीम अब लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है और लगातार...

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा वन रेंज में बीजपुर, नेमना, सिरसोती सहित एनटीपीसी रिहंद कालोनी में लकड़बग्घे की चहल कदमी से लोग दहशत में है। शुक्रवार को लकड़बग्घा एक बालक सहित दो लोगों को जख्मी भी कर चुका है। बीजपुर एनटीपीसी कालोनी में शुक्रवार की रात रिहंद पावर प्लांट से कार्य कर वापस अपने घर साइकिल से लौट रहे ननियागढ़ मध्यप्रदेश निवासी सूर्य लाल पुत्र राम प्यारे पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसे पीछे से आ रहे श्रमिकों ने बचाया। उनका इलाज मध्य प्रदेश के बैढ़न में चल रहा है। वही शुक्रवार को लकड़बग्घे के हमले से घायल बालक सरवन एवं वृद्ध हीरा गुप्ता का इलाज बैढ़न स्थित चिकित्सालय में हल रहा है। लकड़बग्घे के द्वारा बार बार ग्रामीणों पर हमले करने के बाद हरकत में आए वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए जंगल में गस्त कर रहा है। जरहा वन रेंजर रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि लकड़बग्घे के हमले के बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गयी है। रात व दिन में हमारी टीमें लगातार गस्त कर रही है। हालांकि जंगल से भटक कर आए लकड़बग्घे को जंगल की ओर भगा दिया गया है। हमारी टीम की नजर बनाए हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।