Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रDevotees Perform Rudrabhishek Amidst Heavy Rains at Anpara s Shiva Temples on Fourth Monday of Shravan

शिवालयों और घरों में रूद्राभिषेक की रही गूंज

श्रावण के चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने ऊर्जांचल के शिव मंदिरों में पूजन अर्चन और जलाभिषेक किया। भक्तों ने रूद्राभिषेक का आयोजन भी किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बारिश के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 12 Aug 2024 04:45 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। श्रावण के चौथे सोमवार को शिवभक्तों ने ऊर्जांचल के शिव मंदिरों में पहुंच बोल बम के जयकारों की बीच पूजन अर्चन और जलाभिषेक किया। इस दौरान चतुर्थ सोमवार की महत्ता को देखते हुए घरों और शिवालयों में भक्तों ने रूद्राभिषेक का आयोजन भी किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालओं ने भाग लिया। अनपरा कालोनी शिव मंदिर,ककरी शिवमंदिर ,औड़ी शिवमंदिर ,दुरासनीदेवी शिव मंदिर में बारिश के बावजूद लोगों की लम्बी कतारें जलाभिषेक को लगी रही। शक्तिनगर संवाददाता नुसाार सावन के चौथे सोमवार को शिवालियों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भोर से ही दर्शनार्थी प्राचीन शिव मंदिर कोहरौलिया, सीएचपी शिव मंदिर बीना, आवासीय परिसर के साथ एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर स्थित शकतेश्वर महादेव मंदिर,कोटा, खड़िया, चिल्काडांड गांव के मंदिरों मे बेल पत्र, दूध, जल, फुल के साथ लावा भी चढ़ा कर सुख समृद्धि की कामना की। हरी कीर्तन के साथ ढ़ोल नगाड़ो, घंटो से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हों गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें