Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCBI Raids Residences of NCL Officials in Singrauli Chief Vigilance Officer Flees

सीबीआई ने एनसीएल के अन्य दो अफसरों के आवास पर की छापेमारी

सिंगरौली में सीबीआई दिल्ली की टीम ने एनसीएल के अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की। मुख्य सतर्कता अधिकारी रवींद्र प्रसाद छापेमारी से पहले फरार हो गए। सीबीआई ने पुलिस तैनात कर दी है। एनसीएल के निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 19 Aug 2024 08:41 AM
share Share

सिंगरौली (सोनभद्र)। सीबीआई दिल्ली की टीम ने सोमवार को तीसरे दिन एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना व मुख्य सतर्कता अधिकारी के आवास पर छापेमारी की। सीबीआई टीम सुबह पांच बजे ही दोनों अधिकारियों के आवास पर पहुंच गई थी। वहीं सीबीआई के पहुंचे से पहले ही सीवीओ अपने आवास से फरार हो गए। सीबीआई ने आवास पर पुलिस की तैनाती करा दी है। सीबीआई जबलपुर की टीम एनसीएल के अफसरों व एक ठेकेदार के यहां दो दिन छापेमारी कर अभी लौटी ही थी कि तब तक सोमवार को अल सुबह दिल्ली की टीम छापेमारी करने पहुंच गई। सीबीआई जबलपुर की टीम ने एनसीएल के एनसीएल सीएमडी के पीए सूबेदार ओझा, ठेकेदार रवि सिंह और सुरक्षा अधिकारी वीके सिंह के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान पीए सूबेदार ओझा के आवास से सीबीआई ने तीन करोड़ 86 हजार रुपये बरामद किया था। वहीं सोमवार को सुबह लगभग पांच बजे के करीब सीबीआई दिल्ली की टीम अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में एनसीएल के निदेशक तकनीक योजनाएं एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह और मुख्य सतर्कता अधिकारी रवींद्र प्रसाद के यहां छापेमारी करने पहुंच गई। पता चला है कि रवींद्र प्रसाद सीबीआई के पहुंचने से पहले ही अपने घर से भाग गए थे। सीबीआई ने उनके आवास पर स्थानीय पुलिस की तैनाती कर दी है। उसे सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवीओ के बंगले पर प्रवेश नहीं कर पाए। वहीं निदेशक तकनीक योजनाएं एवं परियोजना सुनील प्रसाद सिंह के घर तीन सदस्य टीम पहुंचकर जाँच में जुटी हुई है। सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई की जाँच दिल्ली से पहुंची टीम कर रही है। फिलहाल सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें