Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi in assembly said that 33 crore women came to MahaKumbh but not a single criminal incident took place

महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई; विधानसभा में बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार विधानसभा में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि सपा उन देवताओं में विश्वास नहीं रखती, जिनमें भारत की आस्था जुड़ी हुई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे। लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 March 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई; विधानसभा में बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा डॉ. राम मनोहर लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन उनके मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उन देवताओं में विश्वास नहीं रखती, जिनमें भारत की आस्था जुड़ी हुई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे। लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 आयोजन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया। 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें आधी यानी 33 करोड़ आबादी महिलाओं की थी। ये उपलब्धि है कि इस दौरान एक भी अपराध की घटना नहीं हुई। न लूट, न अपहरण और न ही छेड़खानी का मामला सामने आया। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में किसी जाति, धर्म या क्षेत्र का भेदभाव नहीं था, बल्कि यह आयोजन भारत की एकजुटता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बना। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "आप भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं और हमें सांप्रदायिक कहते हैं। लेकिन बताइए, हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं?"

महाकुंभ से अर्थव्यवस्था को 3.5 लाख करोड़ का लाभ

सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ सिर्फ एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी ऐतिहासिक साबित हुआ। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी। इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं। आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये का लाभ होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों, नाविकों और विभिन्न सेवाओं से जुड़े लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें:जो हमारा है हमें मिल जाना चाहिए, संभल को लेकर विधानसभा में बोले सीएम योगी
ये भी पढ़ें:UP में आठ IPS के तबादले, योगी सरकार ने कई आईजी-डीआईजी की जिम्मेदारियां बदलीं

महाकुंभ की गूंज पूरी दुनिया में

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ 2025 की सफलता की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत के सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है, और इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में गिना जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर चलते हैं और महाकुंभ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नकारात्मक प्रचार करने वालों को जनता ने नजरअंदाज कर दिया है और महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता ने सभी आलोचनाओं का जवाब दे दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें