Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरFarmers Struggle as Electric Transformer at Government Tubewell Remains Unrepaired

सीतापुर- 45 दिन से नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब, सूख रहीं फसलें

सिधौली में राजकीय नलकूप का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ महीने से खराब है। किसानों ने कई बार शिकायत की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे धान की फसल की सिंचाई में परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 19 Sep 2024 06:12 PM
share Share

सिधौली संवाददाता। राजकीय नलकूप का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ महीने से खराब है। बावजूद इसके अभी तक ठीक कराया नहीं जा सका। जबकि कई बाद विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। ऐसे में किसानों को धान फसल की सिंचाई करने में दुश्वारी हो रही है। कसमंडा विकास खण्ड के रेवरी ग्राम पंचायत के खेरवा में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 52 है। यहां पर विद्युत कर्मियों की लापरवाही से करीब डेढ महीने से ट्रांसफार्मर खराब है। नलकूप ऑपरेटर और किसानों ने दर्जनों बार मौखिक व लिखित रूप से विद्युत अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। शिकायतों के बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। नलकूप आपरेटर लल्लन सिंह के मुताबिक 1912 पर शिकायत की गई, वहीं खेरवा निवासी गंगाराम एवं अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। इनके अलावा जनसुनवाई के माध्यम से भी शिकायत की गई। मगर किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। शिकायतों के बावजूद नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिस कारण सैकडों किसानों की धान की फसल सूख रही है। किसानों ने खराब ट्रांसफार्मर को जल्द बदलवाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें